कांग्रेस की बैठक में प्रोजेक्ट ‘शक्ति’ पर हुई चर्चा

300

रायबरेली। शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक स्थानीय तिलक भवन स्थित सभागार में शहर अध्यक्ष सईदुल हसन की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। शहर अध्यक्ष सईदुल हसन ने बैठक में नेता द्वारा दिए लक्ष्य, प्रोजेक्ट ‘शक्ति’ के महत्व से अवगत कराया और कहा कि किसी भी दशा में शहर के 145 बूथों पर बूथ प्रतिनिधि का चयन कर लोकसभा प्रभारी प्रियंका गांधी के विजन को प्राप्त करना है।
उन्होंने कहा कि साथ ही प्रतिनिधियों का चयन करते समय प्रभारी महामंत्री यह ध्यान रखे कि निर्धारित योग्यता व पार्टी विचारधारा चयनित व्यक्तियों में हो। प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश शंकर पांडेय ने संगठन की उपयोगिता व कार्यकर्ता के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी सफल संगठन का मूलमंत्र उसकी विचारधारा व कार्यकर्ता की भावना का सम्मान है। समन्वयक रोहित सिंह ने कहा की यद्यपि आपको दिया गया लक्ष्य आसान नहीं है किन्तु विषमताओं में सफलता को खोजना ही शहर कांग्रेस की पहचान है। संचालन कर रहे प्रभारी महामंत्री आशीष द्विवेदी ने सदन को अवगत कराते हुए कहा कि अस्सी प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जा चुकी है। दिए गए कार्यकाल के अंतर्गत कार्य समापन कर दिया जायेगा। शहर कांग्रेस द्वारा सदैव शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गयी है। उपाध्यक्ष सूर्य कुमार बाजपयी, पंकज सोनकर, धीरज श्रीवास्तव, मृतुन्जय शुक्ला ने भी अपने विचार रखे। मौके पर महामंत्री योगेन्द्र शुक्ला, अनिमेष, प्रमोद पांडेय, सतेंद्र श्रीवास्तव, ओपी द्विवेदी, मीसम नकवी, शिवगोविंद सोनकर, रेहान खान, राजेंद्र सिंह, सर्वोत्तम मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, स. भूपेंद्र सिंह, राजेश श्रीवास्तव, जगदम्बा बाजपेयी, पुष्पा श्रीवास्तव, शशिकांत श्रीवास्तव, मो. आरिफ, संदीप पांडेय, मो. मुख्तार, नवीन पांडेय, पुतान सोनकर, विजय लोधी, शादाब, अमरेश पटेल, विक्रम पटेल, पोलू खान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleनेटफ्लिक्स की अगली वेब श्रृंखला में दिखेंगी निहारिका रायजादा
Next articleसंगठनों ने किया नवनियुक्त संगठन मंत्री का स्वागत