कुंभ में नहाने से पाप धुलते तो गुलाम न रहता देश : अखिलेश

491

रायबरेली। पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि किसानों के लिए सरकार जो योजनाएं चला रही है, वह उन तक नहीं पहुंच पा रही हैं। नहरों में पानी नहीं है। किसानों को खाद और बीज की समस्या हो रही है। सरकार किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और बिना अन्नदाता को समृद्ध किए देश की उन्नति की कल्पना नहीं की जा सकती। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार को इस नए वर्ष में सुनिश्चित करना चाहिए कि अभी तक कितने लोग बेरोजगार हैं। सरकार जब तक ऐसे लोगों को सूचीबद्ध करके उनके बारे में ध्यान नहीं देगी तब तक बेरोजगारी समाप्त नहीं होगी। युवा देश का भविष्य होते हैं और अगर युवा ही बेरोजगार रहेंगे तो फिर देश का भविष्य उज्जवल कैसे होगा? पूर्व विधायक अखिलेश सिंह ने कहा कि अगर कुंभ में स्नान करने से पाप धुल जाते तो यह देश हजारों साल तक गुलाम न रहता। उन्होंने कहा कि बीमारी के बावजूद मुझे अपने क्षेत्रवासियों की चिंता रहती हैं और मैं क्षेत्र में जाकर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आज भी तत्पर हूं। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को दूर करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

Previous articlePost Office Vs SBI Vs ICICI बैंक: 1 से 5 साल की FD पर कहां ज्यादा फायदा, Latest ब्याज दरें
Next articleमन में कुंठा हुई भारी तो छात्रा जिन्दगी से हारी