कोटा में घटतौली को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

87

प्रतापगढ़। जनपद के मानधाता क्षेत्र के अहिना गांव के कोटेदार बुद्धिराम सरोज के नाम गांव का कोटा है कोटेदार का पुत्र सुरेश कुमार सरोज कोटा चलाता हैं आज कोटे पर गांव के लोग राशन लेने गये तो कोटे पुत्र सुरेश सरोज राशन मे घटतौली ओवर रेट से ग्रामीणों को राशन दे रहा था इस बात पर अमित कुमार अजीत ने इसका बिरोध किया और कहा की मुझे पूरा राशन चाहिए और जो रेट सरकार द्वारा निर्धारित है उस रेट से चाहिए इस बात पर कोटेदार पुत्र सुरेश और सुरेंद्र एवं उनके सहयोगियों ने कालर पकड़ कर मारना पीटना कर दिया उपस्थित गांव वालों ने किसी तरह बीच बचाव किया पीडित युवक ने लिखित शिकायत कोतवाली मानधाता मे किया हैं कोटेदार से ग्रामीण परेशान हैं भोलीभाली जनता जनार्दन दबंग कोटेदार से परेशान हो गई हैं

अवनीश मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleसुबह सैर लिए निकले दो युवकों को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
Next articleसदर विधायक अदिति सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर दी सांत्वना व न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया