खबर चलने के बाद हरकत में आये जिला पशुचिकित्साधिकारी

25

रोड पर घूमने वाली गायो व बछडो को पकड़कर भिजवाया गौशाला

रायबरेली। आज जिला पशु चिकित्सा अधिकारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न जगहो मे आवारा घूमने वाले गायों व बछडो को पकड़ने का अभियान चलाया गया जिसमें शहर से कई गायों को पकड़कर गौशाला भेजा गया शासन की मंशा के अनुरूप एक भी गाय व बछड़े खुले में नहीं घूमने चाहिए जिसके लिए शासन ने कई जगह गौशाला का निर्माण भी कराया है व पुरानी गौशालाओं में भी व्यवस्था करवाई है इसके तहत आज शहर के विभिन्न जगहों में लोगों की टीम के माध्यम से गायो और बछडो को पकड़कर गौशालाओं में भेजा गया, छुट्टा घूमने वाली गायों के मालिकों से पकड़ने वाली टीम की जगह-जगह नोकझोंक भी हुई पर लोग यह नहीं समझते हैं कि अगर कोई गाय और बछड़ा रोड पर खुला घूमेगा तो लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है जिसके बाद लोग सरकार पर रोष व्यक्त करते हैं लोगों को समझना चाहिए कि वह अपने अपने गायों और बछडो को बांध कर रखें जिसके लिए सरकार भी प्रयासरत है की उन लोगों की किसी ना किसी तरह मदद की जाए।।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous article‘विद्वत परिषद’ का गठन व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
Next articleबेटियां फाउंडेशन ने मिशन एक रुपए का किया शुभारंभ