गंगा मंथन प्रतियोगिता पर डीएम ने की बैठक

137

रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन के सभागार में नमामि गंगे राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश के द्वारा जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय गंगा मंथन प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला वन अधिकारी ने बताया कि राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में गंगा नदी संरक्षण हेतु नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत सूचना, शिक्षा एवं संचार के द्वारा जन जागृति अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत गंगा मंथन प्रतियोगिता का आयोजन जिला एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गंगा मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा गंगा किनारे स्थित 25 जनपदों व लखनऊ में गंगा मंथन नाम से जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गंगा समिति के सदस्यों से कहा कि जनपद पर गंगा मंथन के तहत जनपद स्तर पर सभी विद्यालयों एवं कालेजों में 14 से 25 वर्ष के छात्र-छात्राओं के गंगा मंथन प्रतियोगिता का आयोजन करा लें। 15 फरवरी तक प्रविष्टियां प्राप्त की जायेगी। जिसमें गंगा गायन, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय छात्र-छात्राओं को नकद ईनाम दिया जायेगा। प्रथम को दस हजार, द्वितीय को चार हजार एवं तृतीय को दो हजार पांच सौ रुपए दिए जायेंगे। प्रतिभागियों को 26 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले गंगा सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।

Previous articleपक्का इरादा ही लक्ष्य तक पहुंचने का सरल रास्ता : शशिकांत
Next articleजिले की बेटी पूनम ने किया रायबरेली का नाम रोशन