गोवंश लगे कंटेनर को पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया

87

सरेनी (रायबरेली)। सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम कनकापुर के जंगल से गुरुवार की रात लगभग एक बजे मुखबिर खास की सूचना पर सरेनी पुलिस लालगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गोवंश से लदे एक कंटेनर को धर दबोचा। बताया जाता है कि गोवंश से लदे कंटेनर को सराय बैरिहा खेडा के पास छोड़कर चार गोवंश तस्कर भागने लगे और पुलिस की मुठभेड़ में एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह पुलिस की चंगुल में फंस गया और शेष तीन गोवंश तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पकडा गया अभियुक्त संतोष कुमार सिंह पुत्र कालिका प्रसाद निवासी झुरहा फैजाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया। कंटेनर में कुल 25 गोवंश लदे हुए थे जिसमें 21 गाय और 4 बैल थे। पकड़े गए गोवंश तस्कर के पास से एक पिस्टल, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस 32 बोर मिला। गोवंश से लदे कंटेनर व अभियुक्त को पकड़ने में लालगंज पुलिस क्राइम ब्रांच व सरेनी पुलिस ने अहम भूमिका निभाई।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleशादी का झांसा दिया और एक वर्ष तक करता रहा युवती से दुराचार, फिर युवक ने कर डाला ये काम
Next articleस्थापना दिवस पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने बच्चों को बांटे स्टेशनरी व किया वृक्षारोपण