ग्रामीणों ने दौड़ाया तो लोडर छोड़कर भागे भैंस चोर

145
सांकेतिक चित्र

सताँव (रायबरेली)। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में बीते कई महीनों से सक्रिय चोरों ने बीती रात बखरी गांव निवासी बजरंग सिंह के घर मे भैंसें चुराने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके, कारण कि खेतों में बोई फसल की रखवाली कर रहे एक सख्श ने चोरों को देेेख कर शोर मचा दिया। अतः भयवश चोर अपना लोडर संख्या यूपी-71, बी-7759 मौके पर छोड़ कर भाग गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस लोडर को कब्जे में लेकर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक बखरी निवासी बजरंग सिंह वही शख्स हैं, जिनके घर में बीते साल सितम्बर महीने में लाखों रुपए की चोरी हो चुकी है। उस घटना में चोर नकदी के साथ भारी मात्रा में जेवर व अन्य कीमती सामान ले जाने में सफल रहे थे। अभी उस झटके से यह परिवार उबरा भी नही था कि,चोरों ने नयी घटना का शिगूफा तैयार कर लिया था। योजना के मुताबिक रात करीब दो बजे चोरों ने बजरंग सिंह घर पर उस जगह धावा बोला जहां उनकी कीमती भैंसे बंधी थी। चोरों ने करीब दो लाख कीमत की चार भैंसे लोडर मे लाद लीं, लेकिन वे चलने ही वाले थे कि अपने खेतों से घर लौट रहे बखरी गांव के ही एक शख्स ने उन्हे देख लिया और शोर मचाने लगा। परिणामतः चोर पकड़े जाने के भय से लोडर संख्या यूपी-71, बी-7759 मौके पर छोड़ कर भाग गये। चूंकि अन्धेरा था, इसलिए चोरों को काफी खोज के बावजूद पकड़ा नहीं जा सका। लोडर को थाने ले जाकर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है। पुलिस के अनुसार लोडर फतेहपुर जनपद का है। पुलिस वाहन स्वामी के जरिये चोरों तक पहुंचने के प्रयास में है।

Previous articleजिला अस्पताल मरीज देखने आए तीमारदार की बाइक चोरी
Next articleअध्यापक बच्चों को शिक्षित और संस्कारवान बनाएं: रावत