जब ग्लोबल हैंडवाशिंग डे पर सहायक विकास अधिकारी ने दीन शाह गौरा में किया दौरा, दो अध्यापक मिले अनुपस्थित

146

डलमऊ (रायबरेली)। विकासखंड दीन शाह गौरा ने विकासखंड के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को हैंडवाश एवं साफ सफाई के विषय में विस्तृत जानकारी दें विकास अधिकारी पंचायत विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय की हकीकत परखी प्राथमिक विद्यालय गौरा हरदो में सहायक विकास अधिकारी ने छात्रों को हैंडवाश कराया व स्वच्छता के प्रति साफ-सफाई खाना खाने से पहले हाथ भूलना साफ-सुथरे कपड़े पहनना एवं समय-समय पर नाखून काटना घरों के आसपास साफ सुथरा रखना माता-पिता को सफाई के बारे में जागरूक करना जैसी जानकारी दी सहायक विकास अधिकारी पंचायत दीन शाह गौरा ने प्राथमिक विद्यालय पूरे बखत का निरीक्षण किया जहां पर उन्हें 2 अध्यापक अनुपस्थिति मिले सह विकास अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पूरे बखत में संजीव कुमार सोनी एवं नितिन कुमार सोनी निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए जबकि मौके पर उपस्थित पंजिका में उनके द्वारा अनुपस्थित रहने का कोई कारण स्पष्ट नहीं था निरीक्षण आख्या मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली राकेश कुमार को प्रेषित की जाएगी ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअवैध शराब बनाने के गोरखधंधे में शामिल दो महिलाएं गिरफ्तार
Next articleजिले का रवीन्द्र ने किया नाम रोशन बने नायब तहसीलदार