जब जिलाधिकारी की नोटिस के बाद इस संस्था ने 12 लाख 14 हजार 400 रूपये किये वापस

37

कार्यदायी संस्था द्वारा 12 लाख 14 हजार 400 रूपये किये गये वापस

रायबरेली । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद दीवानी कचेहरी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चेम्बर का एक कार्यदायी संस्था पैक्सफेड द्वारा दो साल तक चेम्बर का निर्माण कार्य न किये जाने पर गम्भीरता लेते हुए एजेन्सी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने पर कार्यदायी संस्था द्वारा 12 लाख 14 हजार 400 रूपये विगत दिवस वापस कर दिया गया है।

ज्ञातव्य हो कि संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत संसद सदस्य लोकसभा क्षेत्र सोनिया गांधी जी द्वारा वर्ष 2017-18 में की गयी अनुशंसा एवं तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त स्वीकृतानुसार कार्यदायी संस्था उ0प्र0 सहाकारी विधायन एवं शीतगृह संघ लि0 (पैक्सफेड) प्रखण्ड रायबरेली को सेन्ट्रल बार एसोसियेशन दीवानी कचेहरी परिसर रायबरेली में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए अधिवक्ता कक्षों के निर्माण हेतु कुल स्वीकृत धनराशि रूपये 20 लाख 24 हजार के सापेक्ष प्रथम किश्त 12 लाख 14 हजार 400 रूपये मात्र अवमुक्त किये गये थे। कार्यदायी संस्था द्वारा दो वर्ष का समय व्यातीत हो जाने के उपरान्त भी कोई भी कार्य प्रारम्भ नही कराया गया। अब संस्था द्वारा रूपये को वापस कर दिया गया है।

परियोजना निदेशक प्रेमचन्द्र पटेल द्वारा दी गई यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा दी गई है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपर्व व त्योहार आपसी भाईचारे को मजबूत करने का देते है संदेश : डीएम
Next articleबाढ़ ग्रस्त गावों का क्षेत्रीय विधायक ने किया नाव से भृमण