जब दारू चखना का विरोध करना शिक्षक को पड़ा भारी वीडीओ हुआ वायरल

582

रायबरेली। कल शिक्षक जब चुनाव शकुशल सम्पन्न कराकर अपने सामान जमा करने गए थे उसीवक्त तहसील कर्मी ने कुर्सी फेंक कर मारने की कोशिश की अभद्रता किया…. और यह उसने इस वजह से किया क्योंकि शिक्षक में अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए उससे काउंटर पर बैठकर दारू पीने से मना किया। जी हां वह कर्मचारी काउंटर पर बैठकर सबके सामने दारू और सिगरेट पी रहा था और चखने के रूप में हल्दीराम की दालमोट और जबकी उसके सामने सैकड़ों लोगों की भीड़ अपना सामान हाथ में लिए खड़ी, जिसमें अधिकतर शिक्षा भाई थे। जब झगड़ा बढ़ने लगा प्रशासन ने तहसील कर्मचारी को कहीं छुपा दिया, भगा दिया। एसडीएम साहब के सामने पानी की बोतल दारू की बोतल दालमोठ सब मेज पर रखी हुई थी परंतु कोई किसी प्रकार की कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। जबकि अध्यापक द्वारा तत्काल पूरी घटना का विस्तृत वर्णन एसडीएम को लिखित रूप में दे दिया गया था, पर अब तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही अधिकारियों द्वारा की गई आरोपी के खिलाफ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleएस जे एस ऊंचाहार ब्रान्च में छात्रों ने सत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर सफलता का परचम लहराया
Next articleबिजली की चपेट में आने से दिहाड़ी मजदूर की मौत