जब युवक की जेब से जादुई ढंग से निकले इतने रुपये

192

महराजगंज (रायबरेली) । कस्बे में स्थित स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में अपने बचत खाते में उन्नीस हजार रुपये जमा करने आए एक खाता धारक की जेब से रहस्यमई ढंग से बैंक परिसर के अंदर ही ऊपर की जेब में रखे गए पैसे निकल गए घटना घटित होने के बाद गरीब किसान खाता धारक द्वारा उक्त घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक के अलावा पुलिस को भी गई।लेकिन घटना घटित होंने के सात दिन बीत जाने के बावजूद मामले का खुलासा नहीं हो सका है। आप को बताते चले कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पाराकला कुटी गांव निवासी राममिलन पुत्र शीतल विगत 10 तारीख को अपने बचत खाते में डालने के लिए उन्नीस हजार रुपये घर से लेकर आया हुआ था।लेकिन राममिलन का कहना है की पैसे उसने अपने कुर्ते की ऊपर वाली जेब में रखे हुए थे। तथा अनपढ़ होने के कारण उसने एक अनजान व्यक्ति से पैसा जमा करने का वाउचर भरवाने लगा इसी दौरान जब उसकी नजर अपने कुर्ते की ऊपर वाली जेब में पड़ी तो भौचक्का सा हो गया क्योंकि उसने देखा की पैसे जेब से गायब थे।उसने तुरंत इस घटना की सूचना बैंक में तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी दी पर पैसे का पता नहीं चला सका वही पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर में बताया कि बैंक कर्मी उस समय का वीडियो फुटेज दिखाने को तैयार नहीं है।जिस समय मेरे साथ ये घटना घटित हुई है।वही मामले में कोतवाली प्रभारी लालचंद्र सरोज का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में अभी आया नहीं जैसे ही संज्ञान में आता है।मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleप्लास्टिक कैरी बैग को प्रतिबंधित करने से उत्तर प्रदेश हो रहा है स्वच्छ और स्वस्थ : जिलाधिकारी
Next articleतेज रफ्तार कार ने व्रद्ध को पहुचाया यमराज के पास