जब स्वाट व कोतवाली टीम ने पकड़ी इतनी शराब हर कोई हो गया चकित

257

जब स्वाट व कोतवाली टीम ने पकड़ी इतनी शराब हर कोई हो गया चकित

रायबरेली। 09 नवम्बर को 2019 को प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली मय पुलिस टीम व स्वाट टीम के साथ मामा चौराहे पर मौजूद थे।तभी मुखबिर खास की सूचना पर शराब की बड़ी खेप जो राजस्थान हरियाणा से रांची को ले जाया जा रहा था ट्रक नं0 HR 69 C 5875 व ट्रक नं0 RJ 11 GA 3706 को समय 21:45 बजे पकडा गया जिसको चेक किया गया तो ट्रक मे धान की भूसी व चने की गांठ मे छुपाकर प्रतिबंधित शराब हरियाणा से रांची के लिये ट्रक चालक / क्लीनर क्रमशः विक्कर सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी पट्टी थाना मखू जिला फिरोजपुर पंजाब,गुरुमीत पुत्र दौलतराम निवासी करतार पुर थाना नूरपुर जिला रोपड पंजाब व छिन्दा सिंह पुत्र महल सिंह निवासी परदी थाना मखू जनपद फिरोजपुर पंजाब द्वारा ट्रक से प्रतिबंधित शराब क्रेजी रोमियो ब्रांड की कुल 717 पेटी व कैसिनो की कुल 313 पेटी ले जाते हुए पकड़ा गया । उक्त शराब अरूणांचल प्रदेश में विक्रय के लिए अधिकृत है जिसको उक्त अभियुक्तो द्वारा फर्जी बिल्टी धान की भूसी तथा चने की गांठ को ले जाने के लिये आशीर्वाद गोल्डेन रोड लाइन के नाम से बनाकर उक्त शराब का परिवहन करते हुए पाया गया जिस पर अभियुक्तगण उपरोक्त को जुर्म धारा 60 / 61 उ0प्र0 उत्पादन शुल्क आबकारी अधिनियम व धारा 420 / 468 / 471 भा0द0वि0 मे गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 890 / 19 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है।।
पकड़ी गयी शराब की कीमत बाजार मूल्य 45 लाख रुपये है।

Previous articleजब पैगम्बर मोहम्मद साहब की जन्मदिन पर मुस्लिम भाइयों के हाथों में दिखी ऐसी चीज जिसे देख हर कोई कर रहा तारीफ
Next articleरेलवे लाइन पर मिला अज्ञात युवक का शव