जल्द बनवाएं गौशाला नहीं तो होगी कार्यवाही -ए डी एम

63

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ में पिछले कई महीनों से बन रहे गौशाला का मंगलवार को एडीएम ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गौशाला बनवा रहे ठेकेदार को फटकार लगाते हुए गौशाला को जल्दी बनवाने का निर्देश भी दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को डलमऊ तहसील में समाधान दिवस पर आए ए डी एम प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने डलमऊ के मसान घाट के पास बन रहे गौशाला के निरीक्षण किया जिसमें अधूरा गौशाला को देख कर गौशाला बनवा रहे ठेकेदार को गौशाला का निर्माण जल्द करवाने के निर्देश दिए बताते चलें कि डलमऊ क्षेत्र में गौशाला न होने के कारण क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे क्षेत्र की किसानों को फसल का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है । क्षेत्र के किसान रात भर अपनी फसलों की देखरेख करते हैं तब जाकर उनकी फसल तैयार हो पाती है ।

अनुज मौर्य /विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleरेलवे ब्रिज से हो रही समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने सौपा एसडीएम को ज्ञापन
Next articleदयानंद पीजी कॉलेज में मनाया गया मुंशी चंद्रिका प्रसाद का निर्वाण दिवस