जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

298

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक बचत भवन सभागार की गई। उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिये हैं कि जननी सुरक्षा योजना भुगतान, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम आदि के क्रियान्वयन में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाये। सभी एमओआईसी, सीएमएस महिला/पुरूष अपने कार्यो में अपेक्षित प्रगति लाकर रैकिंग में अच्छा स्थान दिलवाये। उन्होंने ने कहा एमओआईसी कार्यो के क्रियान्वयन में प्रगति अच्छी है वे और अधिक बेहतर करे तथा जिनकी प्रगति संतोष जनक नही है व अपनी कमियों को देखे और उन्हें दूर कर लक्ष्य के सापेक्ष कार्य कराये। उन्होंने नियमित टीकाकरण, पल्स पोलियों, जननी सुरक्षा योजना, जननी सुरक्षा भुगतान एवं जननी सुरक्षा कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश दिये और कहा जिन विकास खण्डों में अच्छा कार्य कराया गया उन्होंने उन डॉक्र्ट्स की प्रशंसा के पात्र है।
समिति द्वारा शासी निकाय के अन्तर्गत कार्यो की संचालित कार्यो की क्रमवार समीक्षा में पाया गया कि प्रगति रिपोर्ट ब्लाकवार तैयार नही की गई है सम्बन्धित अधिकारियो को कार्यो में ब्लाकवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से भुगतान समय से कराने तथा अपलोड करने का भी निर्देश दिया तथा चिकित्सालों की साफ-सफाई विशेष कर शौचालय नियमित रूप से सफाई कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सघन पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान बूथ रविवार 05 अगस्त को तथा घर -घर पोलियो टीकाकरण 06 अगस्त 10 अगस्त तक माइको प्लान के अनुरूप किया जाये कोई शून्य से 05 वर्ष तक का बच्चा पल्स पोलियो की खुराक पीने से न छूटे। प्लस पोलियो टीकाकरण शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों का लक्ष्य 368000 रखा गया है। समय से पहले कोई भी पोलियो बूथ बन्द न हो इसके अलावा पल्स पोलियों को अभियान की सफलता के लिए कई दिशा निर्देश दिये गये। इस मौके पर सीएमओ, सीएमएस सहित एमओआईसी आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleडीएम-एसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा
Next articleसीमेन्ट व्यवसाई पर बदमाशों ने की फायरिंग