जिले के प्राथमिक विद्यालयो की बरसात में हालत हुई बदत्तर कभी भी घट सकती है कोई बड़ी घटना

84

महराजगंज (रायबरेली)। लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर आम जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं सरकारी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में जलभराव व जर्जर छतों से पानी टपकने की समस्याएं सामने आयी हैं। प्राथमिक विद्यालय गढ़ी अतरेहटा के कमरों की छतों से टपकता पानी और आयी हुई सीलन विभागीय ठेकेदारों की पोल खोल रही है। शिक्षकों द्वारा कमरों में टपकते पानी को बर्तनों में इकट्ठाकर बाहर फेंका जा रहा है। बसकटा गांव में निर्माणाधीन पुल की धीमी रफ्तार और जलभराव नेआवागमन को बाधित कर रखा है जिससे नौनिहालों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। शिक्षकों के गांव में दाखिल होने का कोई रास्ता शेष नहीं रह गया है। प्राथमिक विद्यालय थरि,कंसपुर,राईमऊ, नारायनपुर,टूक,पखनपुर और पूरे फेरु में लबालब पानी भरा हुआ है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय असनी की प्रधानाध्यापिका सीमा मैथ्यूज बताती हैं कि आस-पास जलभराव के कारण शिक्षण कक्ष में सांपों ने अपना आशियाना बना लिया है। जिस कारण भय का माहौल बना हुआ है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleकिसान के घर चोरो का धावा, किया लाखो का माल पार
Next articleवर्षा ऋतु में वृक्ष लगाना अत्यधिक लाभदायक है : आशीष शुक्ला