टोल प्लाज़ा के सीसीटीवी फुटेज में चिन्हित 10 हमलावर पुलिस ने किये गिरफ्तार

1266

रायबरेली। जिला पंचायत अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में रायबरेली आ रहे जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी पर जानलेवा हमला कर मरणासन्न कर दिया गया था,इसके बाद सदर विधायिका अदिति सिंह के काफिले पर भी जानलेवा हमला हुआ था।इसी तरह जिले भर में काफी उथल पुथल का माहौल पैदा हो गया था।पुलिस ने टोलप्लाज़ा से सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी।बछरावां पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आज सुबह लगभग 8:00 बजे फॉर्चूनर गाड़ी से थाना क्षेत्र के चुरुआ गांव के पास लखनऊ भागने की फिराक में घटना में शामिल अन्नू सिंह उर्फ कृष्ण बहादुर सिंह , केशव सिंह उर्फ गुरिंदे , भूपेंद्र सिंह उर्फ रिशु सिंह भूपेंद्र सिंह , योगेश सिंह उर्फ छोटू शैलेंद्र सिंह बबलू सिंह उर्फ श्याम बहादुर सिंह , निर्भय प्रताप सिंह अरविंद सिंह ,शैलेंद्र सोनी को मय वाहन गिरफ्तार कर लिया गया। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को बछरावां थाने में जिला पंचायत सदस्य केसन लाल लोधी के साथ मारपीट व अपहरण के दर्ज मुकदमें 311/19 धारा 147, 148, 307, 323, 427, 364, 506 आईपीसी के तहत जेल भेज दिया गया है। इस दौरान हरचंदपुर, शिवगढ़, लालगंज की पुलिस फोर्स के साथ डेढ़ सेक्शन पीएसी भी मौजूद रही। सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब अचानक सिविल लाइन ओवर ब्रिज को कर दिया गया सील
Next articleजब खेल खेल में चली गोलियां और फिर हुआ ये