डीएम व एसपी ने थाना खीरों, सरेनी, लालगंज, गुरूबक्शगंज में बैठक कर लोक सभा सामान्य निर्वाचन व पर्वो को सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के दिये निर्देश

302

ग्राम प्रहरी प्रशासन के आंख, नांक, कान जागरूक रहकर चौतरफा जानकारी हासिल कर संवाद के माध्यम से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका करे निर्वहन : डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को व आगामी पर्वो को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना गुरूबक्शगंज, थाना खीरों, सरेनी, लालगंज आदि में ग्राम प्रहरी चौकीदार समाज सेवियों व पुलिस के प्रतिनिधियों राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। डीएम व एसपी ने कहा कि जनपद में जहां होली के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कोई ऐसा कार्य नही किया जाये जिससे किसी की भावनाओं को आहत हो। होली रंगों व प्रेम, स्नेह का पर्व है। इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये। होली के पर्व में कोई नही परमपरा की शुरूवात न की जाये। डीजे तबही बजाया जाये जब इसकी सम्बन्धित अधिकारी से अनुमति प्राप्त हो।

डीएम व एसपी ने कहा कि चौकीदार कहा कि की वे ग्राम प्रहरी के साथ ही शासन, प्रशासन के आँख, नाक, कान हैं अतः लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 व पर्वो को सकुशल सम्पन्न कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है, अतः वह अपनी भूमिका का निर्वहन करें। क्षेत्रों वह ग्राम में यदि कही कोई दीवार पर चुनाव सम्बन्धी कुछ लिखा हो या कही किसी राजनैतिक दलों की होर्डिग्स लगी हो तो जो किन्ही करणों से नही हटाई गई हो तो उन्हें देख लें, तत्काल हटाने के कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। कही अवैध शराब, धन, साड़ी, मोबाईल आदि का वितरण जिससे निर्वाचन कार्य प्रभावित होने की उम्मीद हो तो उसकी तत्काल सूचना दें। समाजिक गतिविधियों पर भी नज़र रखें। गांव में व क्षेत्र में 3डीजे जिसमें दारू, दबंगई, डीजे हुड़दंग की सम्भान होतो उसकी सूचना सम्बन्धित थानेदार, एसओ, सीओ, एसडीएम, डीएम को भी दे सकते है। उन्होंने कहा कि अपनी सूचनाओं को अपने तक ही न रखें इसको संवाद बनाकर चुनाव के लिए अनुकूल माहौल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे विवादों पर भी नज़र रखें यही छोटे-छोटे विवाद बड़ा रूम ले लेते है जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित होती है। उन्होंने समाजिकजनों आदि से कहा कि वे जनपद में वोटिंग का प्रतिशत विगत निर्वाचनों में 51-52 प्रतिशत रहा है इसको शतप्रतिशत करायें। उन्होंने पुलिस से कहा कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित कराने का कार्य जारी कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी कराते रहे। किसी भी निरोधात्मक कार्यवाही के समय किसी भी निर्दोष पर कार्यवाही न हो। इसके अलावा छोटे बच्चें, बुजुर्ग महिलाएं, पुरूष पर भी कार्यवाही न हो।

अनुज मौर्य

Previous articleपिकअप की टक्कर से बालक की हुई मौत
Next articleप्रत्याशियों द्वारा लेखा-जोखा समय से व्यय विवरण प्रस्तुत न किए जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत की जायेगी कार्यवाही : डी एम