डीएम से की एमडीएम में गड़बड़ी की शिकायत

158

बछरावां (रायबरेली)। विकास खंड बछरावां के अमावां गांव की ग्राम प्रधान फूलमती ने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर प्राथमिक विद्यालय में ‘मिड-डे-मील’ में हो रही गड़बड़ी की शिकायत की है। बताते चलें कि ग्राम प्रधान फूलमती ने पत्र के माध्यम से बताया कि प्रधान प्रतिनिधि राम हेतु द्वारा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया तो मध्यान भोजन मानक विहीन पाया गया। जिसकी शिकायत उनके द्वारा प्रधानाध्यापिका से की गई। शिकायत से नाराज उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि से अभद्र्रता भी की है। जानकारी के अनुसार छह अक्टूबर को  प्रधान प्रतिनिधि द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि विद्यालय में ‘मिड-डे-मील’ मानक विहीन के चलते ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत की गई थी जिसके कारण विद्यालय पहुंचकर हकीकत देखी गई। मौके पर दो किलो आलू और ढाई सौ ग्राम कद्दू की सब्जी ही मौजूद थी। जबकि विद्यालय में पढऩे वाले छात्रों की छात्र संख्या अधिक है।

Previous articleएसडीएम के सामने ही चले लाठी-डंडे
Next articleसंगठन की रीढ़ होता है बूथ कार्यकर्ता : आरके चौधरी