डी एम ,एस पी की अध्यक्षता में पीस कमेटी को बैठक सम्पन्न

185

सलोन (रायबरेली)। डीएम और एसपी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है की अगर अगर निजी संसाधनो से वोटरों को गाड़ी में भरकर कोई वोट डलवाने के लिए बूथ स्थल तक लाता है तो उस व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी।सलोन तहसील क्षेत्र में होली पर्व को सकुशल, शान्तिपूर्ण व सोहार्दपूर्ण वातवारण में सम्पन्न कराने के लिए सलोन कोतवाली परिसर में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई।त्योहार और चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखनेवालों को डीएम ने खुले शब्दों में चेतावनी दी कि ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन पूरी तरह से पैनी नजर रख रहा है।पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिह ने कहा कि व्यवसाई आदमी पचास हजार या उससे ऊपर की रकम लेकर साथ चलता है तो नगदी का ब्यौरा और कागजात साथ लेकर चले।इस मौके पर उपजिलाधिकारी अशीष सिंह,तहसीलदार तृप्ति गुप्ता,क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी,कोतवाली प्रभारी रामाशीष उपाध्याय,अधिशाषी अधिकारी लालजी यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष असफाक चौधरी,सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर रस्तोगी,चन्द्र शेखर रस्तोगी,पूर्व ब्लाक प्रमुख राम सजीवन यादव,मोहम्मद मोबीन उर्फ चंदन,पंकज सिंह सहित तमाम सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleअपने मत का उपयोग बिना भय के करे:डी एम ,एसपी
Next articleखड़े ट्रेलर से बाइक टकराई ,बाइक सवार की हुई मौके पर ही मौत