दबोचा गया डकैती डालने वाला 12 हजार का ईनामी बदमाश

125

रायबरेली। करीब एक माह से फरार चल रहे 12 हजार के ईनामी अपराधी को मिलएरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वारंटियों और वांछितों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता मिलएरिया पुलिस को मिली है। सीओ सिटी शेषमणि उपाध्याय ने थाने पर प्रेसवार्ता के माध्यम से पूरी जानकारी दी। प्राप्त जानकारी अनुसार महाराजगंज कोतवाली में दर्ज एक मुकदमें में फरार चल रहे अभियुक्त भूमेश पासी पुत्र गुरुप्रसाद उर्फ कुट्टी पासी निवासी भुंड का पुरवा मजरे अमावां थाना मिलएरिया की पुलिस को बीते एक माह से तलाष थी। काफी प्रयास के बाद भी वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। उस पर 12 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया जा चुका था। इस पर डैकती डालने का आरोप है। गैंग लीडर शत्रोहन पासी के साथ कई घरों में डकैती डाली थी। मिलएरिया पुलिस ने को सूचना मिली कि भूपेष न्यायालय में हाजिर होने के लिए आया है। रात में पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम जयप्रकाश यादव प्रभारी निरीक्षक थाना मिलएरिया, धर्मेंद्र कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, संजय कुमार सिंह थाना मिलएरिया, रामबदन, राजेश कुमार यादव, कोतवाली महाराजगंज सुर्खाब खान, आदि शामिल रहे।

Previous articleदस दिवसीय मार्शल आर्ट कैम्प का हुआ समापन
Next articleकुंभ मेले में बनेगा सवा लाख शौचालय के निर्माण का वर्ल्ड रिकार्ड