धनगर समाज की बैठक में सम्मेलन पर हुई चर्चा

244
Raebareli News: धनगर समाज की बैठक में सम्मेलन पर हुई चर्चा

रायबरेली। राष्ट्रीय धनगर महासभा का सम्मेलन ओम प्रकाश फौजी की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय जेल रोड के निकट सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने भाग लिया। राष्ट्रीय धनगर महासभा के तत्वावधान में धनगर समाज को अनुसूचित जाति की सूची में दर्ज होने के बावजूद यूपी सरकार द्वारा जारी ‘शासनादेशों’ के बाद भी तहसीलदारों द्वारा धनगर अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र न बनाये जाने के विरोध में 17 दिसम्बर को चारबाग लखनऊ के सामने रविन्द्रालय में समाज का महासम्मेलन के आयोजन पर चर्चा हुई। समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने कहा कि निरंकुश हुए तहसीलदारों पर शासनादेशों का कोई असर नहीं है। शासनादेशों को ठेगा दिखाकर अपनी मनमर्जी पर उतारू हैं। जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश धनगर ने कहा कि हम सरकार से कोई भीख नहीं मांग रहे हैं धनगर समाज वर्ष 1950 से ही अनुसूचित जाति की सूची के क्रमांक 27 पर अधिसूचित है। आज तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इस मौके पर संचालन राम कैतार पाल, दिनेश पाल सभासद वार्ड 20, रीना पाल महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, सोनू पाल कुचरिया यूवा मोर्चा जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। राजेन्द्र पाल पूर्व सभासद, रामलखन पाल, शिव सागर पाल, राधेश्याम पाल, देवनाथपाल, गया माणिपाल, जयलाल पाल, राजाराम पाल, शुभेन्द्र पाल, अंजनी पाल, बृजेश धनगर, हरदेव पाल, गजन पाल, बिन्देश्वरी पाल, डा. आरती पाल, संत गुलाम पाल, राजदेव पाल, महावीर पाल, नरेन्द्र पाल पूर्व प्रत्याशी सरेनी और सैकड़ों की संख्या में धनगर समाज के लोग उपस्थित हुए।

Previous articleपिकप की टक्कर से युवक की मौत
Next articleन्यू स्टैण्डर्ड त्रिपुला में वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ