धन उगाही से पीड़ित कोटेदारों ने किया प्रदर्शन

92

लालगंज (रायबरेली)। मामला रायबरेली जनपद के लालगंज का है जहां धन उगाही से पीड़ित होकर लालगंज क्षेत्र के कोटेदारों ने आपूर्ति विभाग व गोदाम अधिकारियों के खिलाफ मंडी समिति में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया।

कोटेदारों का कहना है कि आपूर्ति कार्यालय लालगंज के लिपिक व अधिकारियों के द्वारा जबरन गला दबाकर अवैध रूप से धन उगाही की जा रही है।
वही पोक्सि वितरण के नाम पर खाद्यान्य में 25 रू कुंतल वह मिट्टी के तेल में प्रति ड्रम 200 रू जबरन लिया जा रहा है । वहीं रुपए ना देने पर अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। कोटेदार संघ ने जिलाधिकारी से कर्मचारियों कि बदलाव की मांग की है।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleदिव्यांग ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
Next articleफसल को लेकर किसानों को दी गई जानकारी