नए थानेदार के लिए शराब की धंधकती भट्ठियां होगी बड़ी चुनौती

102

खीरों (रायबरेली)। स्थानीय थाने में तैनात रहे निरीक्षक अतुल कुमार सिंह का यूूँ तो तबादला शहर कोतवाली में हो गया है, लेकिन थाना क्षेत्र में चढ़ावे की आंच से धधक रही शराब भट्ठियों को बंद कराना नवागत थानेदार के सामने किसी चुनौतिया से कम नहीं होगा। अन्य अपराधों के मामले मे क्षेत्र में हो रहे जुआ, चोरियों को रोकना होगा। बताते चले कि सूबे में जब कोई शराब से घटना होती है तो स्थानीय पुलिस भी अपना पूरा दमखम दिखाती हैं, वही कुछ दिन बाद ही सब कुछ सामान्य हो जाता हैं, पिछले दिनों शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर शराब व बेचने वालों को गिरफ्तार किया, लेकिन अभी कुछ समय भी नही बीता कि शराब कारोबारी सक्रिय हो गए है। सूत्रों की माने बिना पुलिस के इजाजत शराब बन ही नहीं सकती पुलिस को भी कुछ पैसे दिए जाते हैं। नवागत थानेदार के लिए जहां क्षेत्र के मोहनपुर, कलुवा खेड़ा, गहिरी, नंदाखेड़ा, महरानीगंज, सेमरी सहित थाना क्षेत्र की बाजारों में बिक रही अवैध शराब को बंद कराना बड़ी चुनौती है तो वहीं क्षेत्र के कुछ स्थानों पर हो रहा लाखो का जुआ बन्द कराना बड़ा काम।

होमगार्डो पर भी लग चुके है आरोप
सूत्रों के अनुसार स्थानीय थाने में तैनात कुछ होमगार्ड अपनी ड्यूटी भी बदल कर थाने में ड्यूटी कर रहे है वही पूर्व निरीक्षक के चहेते होने के कारण उन पर कोई सवाल नही उठाता हैं,लोगो की माने तो वह थाने में ज्यादातर कार्य तो होमगार्ड ही निपटा देते हैं लेकिन देखना यह दिलचस्प होगा कि नये थानेदार क्या करते हैं।

रिपोर्ट : अनुज मौर्य/धर्मेंद्र भारती

Previous articleभगाकर शादी करने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने दबोचा
Next articleअज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की दर्दनाक मौत