नए महिला जिला अस्पताल में मशीनें होने लगी खराब, मरीज से लेकर तीमारदार तक हो रहें परेशान

71

बदहाली के आंसू बहा रहा जिला महिला चिकित्सालय।

रायबरेली। प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जनपद रायबरेली में जिला महिला चिकित्सालय को नई बिल्डिंग मुहैया कराई गई है। इस बिल्डिंग में सारी सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं, लेकिन इनका रखरखाव सही ढंग से नहीं किया जा रहा है।

जनपद के नवनिर्मित जिला महिला चिकित्सालय में इस समय अवस्थाओं का अंबार है। इस भीषण गर्मी में अस्पताल में तीमारदारों को ठंडा पानी नसीब नहीं हो रहा है।वही बताया जाता है कि पिछले कई हफ़्तों से लिफ्ट भी खराब पड़ी है। जिससे मरीजों को लाने ले जाने के लिए रैम्प का सहारा लिया जा रहा है। मरीजों को ऊपरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने के लिए स्ट्रेचर के द्वारा ले जाया जाता है।मरीजों के साथ ही तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जरा इन साहब की भी सुने

वही जब इस मामले में सी एम ओ साहब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है जिस कम्पनी द्वारा लिफ्ट लगाई गई हैं उसकी सूचित कर दिया गया है जल्द ही लिफ्ट फिर से चलने लगेगी वही पानी को लेकर जब जानकारी करी गई तो सी एम ओ साहब ने कहा कि महिला सी एम एस अभी छुट्टी गई है लौटकर आने पर ही बात हो पाएगी इस मामले पर ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleविश्वनाथ सिंह की प्रथम जयंती पर विद्यालय में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Next articleपत्नी ने दिया पति को पानी और पति की हो गई मौत, फिर पत्नी ने जिलाधिकारी से लगाई ये गुहार