नकली बंदूक से हुआ असली काम सहारा एजेंट से 7 हजार की छिनैती

308

रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छराहरा और सरायं मुगला के बीच पड़ने वाली पासिन कि बाग में 12 जून 2019 की रात करीब 10 बजे सहारा इंडिया परिवार का एक एजेंट कलेक्शन कर राही से घर की ओर जा रहा था कि अचानक 4 लड़को ने घेर लिया और लगे धमकाने की पैसा दो नहीं गोली मार देंगे, तब तक बंदूक धारी ने ऊपर की जेब मे रखे पैसे लेकर चंपत हो गया और साथ ही पीछे खड़े तीनो और भाग निकले। लेकिन दुर्भाग्य वस भागते समय ठोकर लगकर गिरने की वजह से दौड़ रहे सहारा एजेंट ने तमंचा धारी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि लोग कहते हैं पढ़ने और जुर्म करने की कोई उम्र नहीं होती है, इसी उम्र में कुछ अच्छे कार्य कर लेते हैं और कुछ बुरे कार्य कर लेते हैं। एक इंसान चाहे वो बालिक हो नबालिक वो इस दुनिया की चकाचौंध ग्लैमर देख अपनी जिंदगी को वह उतारता चला जाता है। अपने लिए खुद रास्ते तय करता है वह रास्ता किस तरफ जाता है यह तो आने वाले वक्त बताते हैं । बताते चलें कि पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार दिनाँक 12 जून 2019 को रात करीब 10 बजे सहारा इंडिया परिवार के एक सदस्य अरविंद कुमार पांडे पुत्र तरणि कुमार पांडेय निवासी ग्राम पंचायत कसेहटी राही से अपने घर जा रहे थे कि छराहरा गांव के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहले घात लगाकर बैठे 4 नाबालिगों लड़को ने आ रहे एक युवक को को घेर लिया औऱ नकली बंदूख लगा कर धमकाने लगे, गाली गलौज देते हुए बोले पैसे दो नही मार देंगे। डरकर अरविंद ने अपनी पर्स निकाल कर दे दिया, पर लुटेरों की नजर सर्ट की जेब पर पड़ी तो जेब मे रखे और पैसे जो कलेक्सन के थे वो पैसे निकाल कर मोटरसाइकिल सवार को धक्का देकर गिरा दिया और भागने लगा तो एजेंट ने वीरता दिखाते हुए दौड़ा कर पकड़ लिया। बाकी के तीन साथी भागने में सफल हो गए जिनकी पहचान नहीं हो पाई पकड़े गए। अभियुक्त को पुलिस के हवाले कर दिया गया। अरविंद कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन औऱ अज्ञात लड़को ने गाली गलौच करते हुए मोटरसाइकिल से गिरा दिया और जबर्दस्ती तीनों ने 7 हजार रुपये छीना लिया। पकड़ा गया लड़का ग्राम पंचायत सरायं मुगला का ही है । पकड़े गए लड़के ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अपने सौख पूरे व नसे के लिए ये काम करता है और पूछताछ में चार और जगहों पर की गई वारदात करने को कबूल कर लिया, पर पुलिस को आरोपी ने कोई और नाम नही बताया। गिरफ्तार अभियुक्त पर पुलिस ने उचित कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायालय के समछ प्रस्तुत कर दिया गया। पर सोचने वाली बात यह है कि अभी तक इन नाबालिग लड़को से ऐसे अपराधों को वारदातों करवाने वाले, और इन नाबालिग को तमंचा बेचने वाले अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर पाए जा रहे। फिलहाल पुलिस अपनी जांच पड़ताल करने में लगी है। पुलिस का कहना है जल्द ही गैंग के मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

यहां एक और बात सामने आती है थाना क्षेत्र के अंतर्गत डायल 100 की रात में गस्ती करने वाली पुलिस कहां होती है। और ऐसी वारदातें हैं हो जाती हैं लोगों का कहना है कि अगर पुलिस की यह डायल हंड्रेड गाड़ियां सही से पेट्रोलिंग करती रहें तो शायद ऐसी वारदातों से बचा जा सकता है और पुलिस का भय भी लोगों में बना रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजिला खादी ग्रामोद्योग द्वारा 15 दिवसीय सिलाई कौशल सुधार प्रशिक्षण का शुभारम्भ
Next articleबीटीसी छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की खुदकुशी