नेट पास करने वाले छात्र को किया सम्मानित

92

शिवगढ़ (रायबरेली)। शिक्षा शास्त्र विषय से नेट परीक्षा में यूपी की 58 सीटों में अपना स्थान पक्का कर यूपी में जिले का परचम वाले मेधावी छात्र विनय कुमार को सम्मानित किया गया। ओसाह ग्रामसभा में स्थित बाबा मंशापुरी मंदिर प्रांगण में सपा के बछरावां विधान सभा अध्यक्ष राकेश द्विवेदी उर्फ आलू महराज द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुनीता त्रिवेदी ने डायरी पेन, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कुमार त्रिवेदी ने अंग वस्त्र भेंटकर तो वहीं राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज ने थर्मोस्टील बॉटल देकर सम्मानित किया। सपा जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, श्यामसुंदर भारती, लोहिया युवा वाहिनी के प्रदेश सचिव अखिलेश यादव एवं ग्रामीणों ने भी सम्मानित किया। ओसाह गांव के रहने वाले होनहार छात्र विनय कुमार पुत्र कुंज बिहारी ने गांव के प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय से शिक्षा गृहण करने के पश्चात कभी पीछे मुडक़र नहीं देखा। इतना ही नहीं विनय ने कम समय सीमित संसाधनों से बगैर किसी कोचिंग के नेट परीक्षा में शिक्षा शास्त्र से यूपी मेें 58 सीटों में अपना मुकाम हासिल करके साबित कर दिया है कि यदि मन में लगन और दृढ़ विश्वास हो तो मंजिल दूर नहीं ऊंचे ऊंचे पदों को प्राप्त किया जा सकता है।

Previous articleसराफा व्यापारी से लाखों की लूट
Next articleअखिलेश यादव ने बहाई थी विकास की गंगा : राकेश त्रिवेदी