नो एनसीआर, वॉनली एफआईआर : नए एसपी

263

रायबरेली। नवांगतुक पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह कार्यभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को मीडिया के साथ परिचयात्मक वार्ता की। श्री सिंह ने इस दौरान स्पष्ट किया कि अब जिले की पुलिसिंग प्रभावी होने के साथ-साथ शासन की हर मंशा पर खरा उतरेगी। यही नहीं उन्होंने कहा कि ‘नो एनसीआर ऑनली एफआईआर’। एसपी की मंशा साफ है कि अपराधों को कम दर्शाकर जांच और फजीहत से बचने के लिए थानों पर एफआईआर की जगह एनसीआर लिखी जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एसपी ने कहा कि मीडिया के साथ सामंजस्य बनाकर वह काम करेंगे। उन्होंने कहा कि दूरियां बिना बात के बढ़ती हैं, लेकिन जब संवाद होता रहेगा तो ऐसी नौबत नहीं आएगी। उन्होंने रहीमदास के एक दोहे को कोड करते हुए कहा कि ‘एक बार प्रेम का धागा टूटने पर दोबारा जुड़ता है तो उसमें गांठ पड़ जाती है, जो लाख कोशिश के बावजूद भी पूरी तरह से नहीं हटती।’ एसपी ने बताया कि वह इससे पहले मऊ, बनारस, भदोही, बुलंदशहर, मेरठ, आगरा, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच आदि जनपदों में काम कर चुके हैं। प्रयागराज में एसपी गंगापार के पद पर तैनात रहे सुनील कुमार सिंह का पुलिस अधीक्षक के रूप में यह पहला जिला है। प्रयागराज में तैनाती के दौरान में आईपीएस में उनका प्रमोशन हुआ और वह एसपी बन गए। उन्होंने कहा कि हर पीडि़त को न्याय मिले। यह उनका प्रमुख लक्ष्य होगा। थानों पर पीडि़तों के साथ अभद्र व्यवहार किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह भी मौजूद रहे।

Previous articleISRO: PSLV ले उड़ा 31 सैटेलाइट
Next articleप्रधान पति को गोलियों से भूनने वाले गिरफ्तार