परशदेपुर कस्बे में मुस्लिम समाज ने पुलवामा हमले के विरोध में निकाला विशाल कैंडल मार्च

299

रायबरेली। रायबरेली जिले के अंतर्गत परशदेपुर कस्बे के निवासियों द्वारा मौलाना इस्लाम के नेतृत्व में पुलवामा मे हुए आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए विशाल कैंडल मार्च निकाला । इस शोक सभा को सम्बोधित करते हुए मौलाना इस्लाम ने पुलवामा में आतंकवादियों के द्वारा किए गए इस कायराना हमले की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि आतंकवादी किसी जाति व मजहब का नहीं होता है और ना ही इनको अपने मक़सद के अलावा कुछ और दिखाई देता है।इस तरह की कायराना हरकत करने वालो की हम कड़ी से कड़ी निंदा करते है।और हम भारत सरकार से अपील करते हैं इस तरह के आतंकवादी हमलों में जो लोग भी शामिल हो उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाय जिसको आतंकवादियों की नसले याद रखे।हम सभी सीमा पर तैनात वीर सैनिकों के साथ खड़े हैं। उनसे हमारा पूरा भावनात्मक व दिली लगाव है। इस दुखद घटना में पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। बताते चले कि शनिवार शाम को मेन चौराहे से हज़ारो की संख्या में कैंडल मार्च कुंबियाना मोहल्ला,ज़िल्ला बाजार,कटरा बाजार,साकेत नगर ,नगर पंचायत कार्यालय होते हुए कजियाना, अंसार चौक पर समाप्त हुआ।इस कैंडल मार्च में फ़ारूक़ खान मौलाना ज़ैद , शम्सी रिज़वी,मो अफसर ,मो अमीन,मो उज़ैर,आसिफ मेहदी,बाबर हादी,हसन गुलाम,अखतर बाबू जी,हसीब,शकील खान,कफील खान,मो हकीम, नाहीद,कासिम खान,सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों ने शिरकत करी।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleअज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 3 घायल
Next articleपुरातन छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन