पूर्व सैनिक होली मिलन में हुई रंगों की बरसात, जयहिन्द के नारों से गूंज उठा शहीद गांव गौतमन खेरा

87

सरेनी (रायबरेली)। सोमवार को सूबेदार (रि ) पवन सिंह संस्थापक जयहिन्द युवा सेना निवासी गौतमन खेरा द्वारा पूर्व सैनिक और युवा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। रंगों और आपसी भाईचारे के इस त्योहार में पूर्व सैनिकों और सरेनी क्षेत्र के युवाओं को एक मंच पर लाकर एक अनूठी मिसाल पेश की गई ज़िसमे युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती के लिए उपाय बताये गये और निःशुल्क फिजिकल प्रशिक्षण देने का वायदा किया गया।इस दौरान कैप्टन अवधेश सिंह मुख्य अतिथि , पिंटू सिंह कहिजर, सूबेदार राम शरन प्रधान हसनापुर, सुनील प्रधान, मदई खेरा, दिनेश प्रधान गौतमन खेरा, सूबेदार मेजर राम सिंह हथिनासा, राजा बाबू द्विवेदी सरेनी, प्रभात सिंह त्रिलोकचन्दी, नींबू, अमित सिंहभवानीपुर
आशुतोश, संदीप , संतोष, रूपेन्द्र कुशल खेरा , सचिन मदई खेरा , आशीष, दिलीप , पवन दयाल का पुरवा , नितेश , प्रदीप , भारत, आनन्द चकमनिया, विनय यादव, अंशु यादव राधे का पुरवा, विजय सिंह, असमंजस सिंह, राम बक्श सिंह, फन्ना सिंह, तुफान सिंह कुमकुम सिंह , सीमा सिंह, विभा सिंह, माया सिंह नेहासिंह, करिश्मा सिंह , विभा सिंह गौतमन खेरा रंजीत हसनापुर अवनीश, नीरज ठंगइचा और जयहिन्द युवा सेना के सारे सदस्य मौजूद रहे। होली मिलन समारोह में फिर उठी शहीद गांव को पुल और सड़क से जोडने की मांग उठी। सूबेदार पवन सिंह ने शहीद गांव गौतमन खेरा को सड़क और पुल से जोडने को लेकर बहुप्रतीक्षित मुद्दा उठाया ज़िससे 12 गांवों को फायदा पहुंचेगा ज़िसका सबने समर्थन किया और तत्पश्चात होली मिलन का समापन किया गया।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleमिलावटी खाद बिक्री पर डीएम गम्भीर
Next articleजब जान बचाने के लिए घर मे घुसा हिरन ,हिरन देखने के लिए लोगो का लगा तांता