बच्चो के लिए जानलेवा साबित हो रहे गैर मान्यता स्कूल, जिम्मेदार मौन

156

हरचंदपुर (रायबरेली)- हरचंदपुर ब्लॉक के क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त स्कूल धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे हैं कई विद्यालय की मान्यता पांचवी तक है लेकिन आठवीं और दसवीं की कक्षाएं भी संचालित कर रहे हैं आपको बता दें थाना क्षेत्र के रूपखेड़ा के पास आज वाहन चालक की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टला बताया जा रहा है कि हरचंदपुर में संचालित हो रहे सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय का वाहन छात्रों को लेने के लिए गया हुआ था छात्रों को वापस लेकर आ रहे थे कि रूपखेड़ा के पास स्कूल वाहन का एक्सल टूट जाने से गाड़ी का अगला हिस्सा रोड पर चिपक कर घिसते हुए कुछ दूर चला गया जिसमें उसमें सवार दर्जनों छात्र इधर उधर जा गिरे गली मत रही कि वाहन पर सवार दर्जनों छात्रों में से 2 छात्र कृष्णा पुत्र राजू उम्र 7 वर्ष निवासी पैडेपुर व शिवा पुत्र सुनील कुमार उम्र 6 वर्ष निवासी पूरे जगतपाल सिंह मजरे स्योठी को चोट आई व उस पर सवार पुष्कर पुत्र हिमांशु उम्र 25 वर्ष निवासी रुपखेड़ा घायल हो गए राहगीरों की मदद से घायल छात्रों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया गया वहीं 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची 108 ने दर्जनभर छात्राओं को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन वहां से छात्रों की हालत ठीक देखते हुए वापस कर दिया गया।। बताया जा रहा है कि यह स्कूल पांचवी तक मान्यता प्राप्त है जो कि आठवीं क्लास तक चलाया जा रहा है स्कूल में वाहन कम होने की वजह से एक ही वाहन में बहुत सारे छात्रों को ठूंस ठूंसकर भरकर उनके मुकाम तक पहुंचाया जाता है जिससे आज एक बड़ा हादसा होते-होते टला वहीं खंड शिक्षा अधिकारी आर के कश्यप ने बताया की सूचना मिली है छात्र ठीक है और स्कूल की 5वी तक की मान्यता प्राप्त है अगर यह 8वी तक स्कूल चलाया जा रहा है तो उसकी जांच कराई जाएगी।

WA

Previous articleमुंबई: फुटओवर ब्रिज गिरने से 5 लोगों की मौत, 36 घायल
Next articleमहिला ने संदिग्ध परिस्थिति में बच्चे को किया गायब,पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार