बिना मास्क वालो से चेकिंग के दौरान वसूला गया जुर्माना

138

परशदेपुर (रायबरेली ) ज़िले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चौकी परशदेपुर के एस आई राधेश्याम बाजपेई के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने परशदेपुर सलोन रोड पर स्थित सई नदी के पुल के पास वाहन चेकिंग करी।जिसमे काफी गाड़ियों के सीट बेल्ट और हेलमेट चेक किया गया।
एस आई राधेश्याम बाजपेई ने बताया की कोरोना को देखते हुए सबसे ज़्यादा मास्क की चेकिंग करी जा रही। उच्चधिकारियों के निर्देशानुसार वाहन चेकिंग के दौरान खासकर बिना मास्क वालो को रोक कर उनका जुर्माना वसूला गया।चेकिंग के दौरान बाइक चालकों से हेलमेट लगाने और चार पहिया चालको से सीट बेल्ट लगाने के निर्देश दिए गए इसके साथ सभी को बिना मास्क घर से ननिकलनेकी सख्त चेतावनी दी गई।साथ ही साथ अपने वाहन के दस्तावेज भी साथ रखने को कहा गया जिससे अनावश्यक कार्यवाही से बचा जा सके।चेकिंग के दौरान पुलिस जवान हीरालाल,सुखराम यादव,जीतेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

एडवोकेट शम्शी रिजवी

Previous articleपुलिस मुठभेड़ में एक घायल,दौतरा हत्याकांड का हुआ खुलासा
Next articleएटीएम हैकर चढ़ा पुलिस के हत्थे