बीएसएनएल कर्मचारी भूख हड़ताल पर

291

रायबरेली। अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी बीएसएनएल के सभी संगठन संयुक्त रूप से क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे। केंद्र्रीय नेतृत्व के आवाहन पर बीएसएनएल के सभी संगठन पदाधिकारी एवं अधिकारी और कर्मचारी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर 24 जुलाई से से भूख हड़ताल पर हैं। तीसरा वेतन संशोधन 01-01-2017 से शीघ्र करने, बीएसएनएल को 4-जी स्पेक्ट्रम तत्काल आवंटन करने, बीएसएनएल के वास्तविक बेसिक पर पेंशन अंशदान के अलावां पेंशन संशोधन की मांग को लेकर संगठन भूख हड़ताल कर रहे हैं। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक मांगे नहीें मानी जायेंगी यह भूख हड़ताल जारी रहेगी।  अजय त्रिवेदी, दीपेश चंद शुक्ला, आरके शुक्ला, अजय सिंह, शशिकान्त श्रीवास्तव, अजय यादव, आरके मिश्रा, सुदामा मिश्रा, सुनील कुमार, संजय दूबे, अतुल सिंह मौजूद रहे।

Previous articleगरीबों को मिल रहा पीएम आवास का लाभ: रावत
Next articleकैडिटों की भर्ती के लिए हुई दौड़ प्रतियोगिता