बीमारी से बचाव के लिए किया गया दवा का छिड़काव

66

परशदेपुर (रायबरेली) । नगर पंचायत परशदेपुर में मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए नगर पंचायत के द्वारा दवा का छिड़काव कराया गया।

डेंगू,मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से लोगो को बचाने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल और नगर अध्यक्ष विनोद कौशल ने नगर की नालियों में मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए अपने कर्मचारियों से वार्डो में मच्छर मारने की दवा का छिड़काव कराया।सफाई नायक सरवन कुमार ने बताया की नाली- नाली छिड़काव कराया जा रहा है ।रोज़ दो वार्डो में दवा का छिड़काव कराया जाता है।जिससे नालियों में मच्छरों के लार्वा खत्म हो जाता है और मच्छरों की पैदावार कम हो जाती है।छिड़काव के अलावा बीच बीच मे फॉगिंग भी कराई जाती है।लोगो ने बताया कि दवा के छिड़काव से मच्छरों में कमी आयी है।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleनाली के विवाद में दो पक्षों में जब निकल आये लाठियां एवं कुल्हाड़ी और फिर हुआ ये
Next articleहम बगिया के फूल हैं नाचेंगे और गाएंगे