भाजपा सरकार ने रायबरेली-अमेठी का विकास रोका, रोजगार छीना :राहुल गांधी

57

ऊंचाहार की सभा में राहुल गांधी ने मोदी पर किया तीखा हमला

ऊंचाहार (रायबरेली)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अपनी माँ के संसदीय क्षेत्र में केन्द्र की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने रायबरेली-अमेठी में लगे कारखानों को रोका है, यहाँ के लोगों से रोजगार छीना है। केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही रायबरेली अमेठी में दो गुना काम होगा। साथ ही मुनहोने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कि सरकार बनते ही यहाँ केकिसानों का कर्जा माफ किया जाएगा।

रायबरेली के ऊंचाहार विधान सभा में पटेरवा चौराहा के पास मैदान में आयोजित चुनावी रैली में राहुल गांधी के निशाने पर मोदी ही रहे। उन्होने कहा कि अनिल अंबानी का 45 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है, नीरव मोदी 35 हजार करोड़ रुपए लेकर भाग गया। ललित मोदी, मेहुल चौकसी, दस हजार करोग रुपये लेकर विजय माल्या भाग गया। मोदी इनको जेल में नहीं डाल रहे है, लेकिन पांच हजार रुपये कर्ज लेने वाला किसान जेल में डाल दिया जाता है। हम किसानों के जेल में नहीं जाने देंगे। इसके लिए घोषणा पत्र मे हमने लिखा है। न्याय योजना कि चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने 15 लाख रुपये का झूठा सपना दिखाकर 2014 में आए थे, लेकिन वह रुपये किसी को नहीं मिले, कांग्रेस ने विशेषज्ञों से राय लेकर न्याय योजना तैयार की है। जिसमे गरीब को 72 हजार रुपये सालाना मिलेगा और इससे कारखाने चलेंगे और रोजगार भी मिलेगा। उन्होने कहा कि देश में 22 लाख नौकरियाँ खाली पड़ी है, लेकिन सरकार केवल अनिल अम्बानी जैसे चोरों को लाभ पहुंचा रही है। राहुल गांधी ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन्होंने 15 चोरों का हिंदुस्तान बनाया है, हम गरीब, दुकानदार, मजदूर, किसान युवा सबका हिंदुस्तान बनाना चाहते है, जिसका एक झण्डा हो। इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक कुँवर अजय पाल सिंह ने कहा कि आज हमसे उन संसाधनों के द्वारा 70 साल के विकास का हिसाब मांगा जा रहा, जो संसाधन कागरेस की ही देन है। सभा में सदर विधायक अदिति सिंह भी मौजूद थी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleशार्ट-सर्किट से लगी आग, 10 बीघा गेहूं की फसल राख
Next articleकॉग्रेस ने देश में 55 वर्षों के कार्यकाल में  कोई तरक़्क़ी नही :राम विलास पासवान