मर्ज के अनुसार ही मरीजों को दी जाये दवा, नहीं तो होगी कार्यवाही : प्रमुख सचिव

130

लालगंज (रायबरेली)। खादी ग्रामोद्योग के प्रमुख सचिव व जिले के नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने लालगंज पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोतवाली लालगंज सहित मेरूई में प्रस्तावित गौसाला की भूमि का औचक निरीक्षण किया है। सबसे पहले प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने लालगंज सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण मे मिली खामियों पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक अनवारूल हक को चेतावनी देते हुये सभी सरकारी सुविधाओं के बाबत व्यवस्थायें ठीक करने के निर्देस दिये। सीएचसी पहुंचकर सबसे पहले प्रमुख सचिव ने एक महिला मरीज से मिली हुयी दवाईयों के बाबत जानकारी ली। चिकित्सक संजीव सिंह को बुलाकर कहा कि आपका कार्य मरीज को ठीक करना है। रोग के अनुसार ही मरीज को दवा दी जाये। मेन स्टोर के बोर्ड पर लिखी हुयी दवाइयो के बारे मे भी जानकारी लेते हुसे औषधि भंडार में रखी दवाईयों का रजिस्टर मिलान भी प्रमुख सचिव के द्वारा किया गया। दवा वितरण खिड़की पर पहुंचकर फार्मासिस्ट से भी मरीजों को दी जा रही दवाईयों के बाबत जानकारी ली। फार्मासिस्ट का कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर चिकित्सा अधीक्षक को फटकार लगाते हुये कहा कि अनुभवी आदमी को ही दवा वितरण काउंटर पर लगाया जाये। स्टोर में ही कम्प्यूटर आदि रखे देखकर उन्हें यूज करने के बाबत भी प्रमुख सचिव ने निर्देष दिये है। प्रमुख सचिव ने अस्पताल में नियुक्ति चिकित्सकों के बारे में भी जानकारी ली। बताया गया कि सात स्थायी चिकित्सक है जिनमे तीन मौजूद है, चार फील्ड मे गये है। वहीं संविदा के छह में से दो मौजूद मिले। प्रमुख सचिव ने एसडीएम लालगंज को भेजकर फील्ड के चिकित्सकों की जांच करायी तो कहीं भी चिकित्सक काम करते नहीं मिले। चिकित्सा अधीक्षक अनवारूल हक मूवमेन्ट रजिस्टर भी नहीं दिखा पाये। प्रमुख सचिव ने सभी मरीजो को सिप्लाक्स दिये जाने पर भी ऐतराज जताया और कहा कि मर्ज के अनुसार से दवा दी जाये। प्रमुख सचिव ने सेफ हाउस और ओटी का निरीक्षण किया। महिला वार्ड पहुंचकर भर्ती महिला मरीजों के बारे में भी जानकारी लेते हुये व्यवस्थाओं के संदर्भ में पूछताछ की। साथ ही प्रमुख सचिव ने सुरक्षा योजना की भी प्रगति की जानकारी लेते हुये सभी लाभार्थियों को समय से पैसा दिये जाने के निर्देस दिये। लाभार्थियो से फोन पर जानकारी भी ली। प्रमुख सचिव ने प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के साथ साथ आयुष्मान भारत के तहत वितरण किये गये कार्डां के विषय मे जानकारी ली। निरीक्षण के समय सीडीओ सहित एसडीएम सुरेस सोनी भी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleहाईकोर्ट के अधिवक्ता का लेब्राडोर कुत्ता चोरी
Next articleहरचंदपुर सीएचसी के डाक्टर को कोर्ट ने एक घंटे तक लॉकअप में रखा खड़ा