महराजगंज कोतवाल की सक्रियता ने बचाई लाखों लोगों का जीवन

382

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र मे नकली जीरे का काला कारोबार करने वालो पर नकेल कसते हुए कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर लाखो का माल बरामद किया है। कोतवाली पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से कारोबारियों मे दहशत साफ देखी जा रही है । मामले मे कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया की मुखबिर की सूचना पर काले कारोबार क़े भंडारण की बात सामने आयी जिस पर कस्बे सहित क्षेत्र मे छापेमारी कर अवैध तरीक़े से रखे माल की बरामदगी की गयी है दोषियों को संबन्धित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
बताते चले की शनिवार की देर रात कस्बे क़े गांधीनगर, रुद्र नगर, पूरे चूनू, अतरेहटा, पूरे मुडू, हलोर, बबुरिहा मोड़ सहित आदि जगहो पर मुखबिर की सूचना क़े अनुसार कोतवाल लालचंद सरोज द्वारा मय दलबल करीब एक दर्जन गोदामों पर छापेमारी कर लाखो रुपयो का लगभग 200-250 कुंतल नकली जीरे की बरामदगी की गयी । पुलिस द्वारा नकली जीरे को कोतवाली पहुंचाया गया । रविवार को टीम क़े साथ पहुंचे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी इन्द्र बहादुर यादव ने नकली जीरे की गहन जांच की । उन्होने बताया की धनिया पाउडर की मिलावटखोरी मे इसका सर्वाधिक उपयोग होता है । अभियान क़े दौरान चौकी इंचार्ज थुलवासा विजय प्रताप सिंह, एसएसआई श्यामचंद यादव, उपनिरीक्षक विभाकर शुक्ला, संजय यादव, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, कांस्टेबिल रवि सिंह, छविनाथ, हरीओम पटेल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

पिछले एक माह क़े दौरान नकली नोट छापने की प्रिंटर मशीन सहित तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी,खेरूआ गांव से लापता दो नाबालिगों की बरामदगी कर एक अभियुक्त को जेल, जिला बदर सत्यम गुप्ता की गिरफ्तारी, 12 वारंटियो पर कार्यवाही क़े साथ साथ 6 लाख की अवैध शराब बरामद करने वाली कोतवाली पुलिस अब नकली जीरा कारोबारियों पर नकेल कसने मे कामयाब दिख रही है । जिससे क्षेत्रीय लोगो मे पुलिस का नया रुप देखने को मिल रहा है । लोगो की माने तो कोतवाली पुलिस लगातार खुलासे पर खुलासा कर क्षेत्र से अपराध का खात्मा कर अपराधियो को जेल पहुंचा रही है जिससें पुलिस क़े प्रति लोगो क़े सोचने का नजरिया बदलता दिख रहा है ।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजब ट्रेन में चढ़ते-चढ़ते युवक पहुँच गया सीधे यमराज के यहाँ
Next articleशिक्षक संघ शाखा इकाई अमावा का निर्विरोध निर्वाचन हुआ सम्पन्न