महाशिवरात्रि पर राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

333

नसीराबाद (रायबरेली)। विकासखंड छतोह के ग्राम पुरे उपाध्याय मजरे परैया नमक सार में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता में गोरखपुर के गोपी किशन पहलवान ने बनारस के नेहरू पहलवान को हराकर दंगल केसरी का खिताब जीता प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख छतोह नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि अब गांव में क्रिकेट खेल का प्रचलन अधिक हो गया है जिससे गांव में होने वाले अखाड़े वा कुश्ती कला विलुप्त होती जा रही है उन्होंने कहा कि कुश्ती कला से शरीर स्वस्थ होने के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है उन्होंने कहा कि गांव में तमाम प्रतिभाएं छुपी है बस उन्हें निकालने की जरूरत है हर गांव में अखाड़ा हो तो पहलवान निश्चित तैयार होंगे कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय और सुमन उपाध्याय ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए हार होने से भी सीख मिलती है प्रयोक्ता में 2 दर्जन से अधिक पहलवानों ने कुश्ती कला के दांव पेज दिखाएं कार्यक्रम मे महेंद्र सिंह सोनू सिंह दीपू सिंह देवेंद्र कुमार मिश्रा सुमन ने अखाड़ों पर आमंत्रित पहलवानों के हाथ मिलवाये दंगल में बनारस आजमगढ़ लखनऊ अयोध्या गोरखपुर डलमऊ भदोखर मिर्जापुर बहराइच रायबरेली जिले के पहलवानों ने भाग लिया आखरी वा फाइनल कुश्ती का बीड़ा गोपी किशन गोरखपुर ने उठाकर चेतावनी दी तो बनारस के पहलवान नेहरू ने हाथ मिला कर चेतावनी को स्वीकार किया लेकिन गोरखपुर के गोपी किशन ने बनारस के नेहरू पहलवान को 10 मिनट में धूल चटा कर दंगल केसरी का खिताब जीत लिया कमेटी के लोगों ने विजेता पहलवान को दस हजार एक सौ का नगद पुरस्कार दिया दंगल में रेफरी की भूमिका पप्पू यादव व संचालन दीदार अहमद ने निभाई इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान परैया देवेंद्र मिश्रा महेंद्र सिंह हंसराज अगम मौर्य प्रदीप कुमार जगदीश नारायण सिंह हंसराज देवी सागर सिंह मनीष श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleजिन्दगी में दो लोगों का हमेशा ख्याल रखे…
Next articleअवैध खनन पर जिलाधिकारी की कड़ी फटकार के बाद ऊंचाहार तहसील प्रशासन आया हरकत में