माता काली की निकाली गई शोभायात्रा, डीजे की धुन पर थिरके भक्त

70

रायबरेली (लालगंज) : लालगंज तहसील क्षेत्र के सुप्रसिद्ध काली मंदिर कुम्हड़ौरा से निकली शोभायात्रा पतित पावनी गंगा के गेंगासो तट तक पहुंची। मंदिर परिसर से पैदल,दो पहिया व चौ पहिया वाहनों के साथ निकले सैकड़ों की संख्या में भक्त नाचते गाते माता के जयकारे लगाते रहे। मंदिर परिसर से निकली शोभायात्रा बृजेंद्र नगर मोहल्ला होते हुए नगर के मेन रोड, करुणा बाजार चौराहा व गांधी चौराहा होते हुए गेंगासो तक पहुंची। शोभायात्रा के आगे चल रहे घुड़सवार तथा भजनों को बजाते हुए चल रहे डीजे आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा की अगुवाई रामगोपाल त्रिपाठी, दीप प्रकाश शुक्ला, पप्पू सिंह, शैलेंद्र सिंह, जग्गा सिंह आदि कर रहे थे। बताते चलें कि 13 जून से 1 सप्ताह तक प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक सत्संग तथा रात्रि में रामलीला का मंचन होगा। अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें कन्या भोज के बाद आयोजित भंडारा देर रात तक चलेगा। शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

अनुज मौर्य /सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleजमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में हुई मारपीट मुकदमा दर्ज
Next articleव्यय लेखा प्रशिक्षण में प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को निर्वाचन व्यय सम्बन्धी दी गई जानकारी