मीना मंच सुगमकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

729

रायबरेली। राज्य परियोजना सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 11-14आयु वर्ग की बालिकाओं को सशक्त एवं मुखर बनाने के लिए सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में मीना मंच का गठन किया गया। मंच को गतिशील बनाने के लिए नामित सुगमकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बीआरसी रोहनिया में किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी. एन. सिंह के दिशा निर्देशन में तथा जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनिल त्रिपाठी के संयोजन में मीना मंच के माध्यम से बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है ।खण्ड शिक्षा अधिकारी रोहनिया रमेश चन्द्र चौधरी के संरक्षण में तथा नोडल बालिका शिक्षा अनुराग श्रीवास्तव के संयोजन में सुगमकर्ताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। बालिका शिक्षा रिसोर्स परसन एस. एस. पाण्डेय ने सभी सुगमकर्ताओं को मीना मंच क्या है, मीना के कौशल मीना की इच्छाएं, उद्देश्य, कभिलेखीकरण, चार्ट निर्माण, पावर ऐंजल, कक्ष की, सजावट एवं सुगमकर्ताओं के दायित्व तथा मंच को गतिशील और क्रियाशील बनाने के बारे में बिधिवत जानकारी देते हुए जीवन कौशल विकास कार्यक्रम संचालित कराने के टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि मंच को मजबूत करने के लिए हर गतिविधि में बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करायी जाय। इस अवसर पर एबीआरसी पवन शुक्ल, सुगमकर्ता चंचल यादव, माया देवी, शालिनी द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

Previous articleनिकला मोहर्रम का जुलूस, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
Next articleएशिया कप : भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी मात