मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

23

डलमऊ रायबरेली

मौनी अमावस्या के अवसर पर डलमऊ के विभिन्न घाटों पर शुक्रवार को प्रातः काल से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई वहीं पर स्थित देवी-देवताओं के मंदिरों में मन्नते मांगी एवं तीर्थ पुरोहितों को दूध देती गाय ,रेवड़ी, तिल, कंबल, आदि दान भी किया मोनी अमावस्या के अवसर पर स्नान करने के लिए रायबरेली जनपद व आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं कि सुबह से ही कतार लगी रही वहीं शुक्रवार को प्रातः काल भोर से ही स्नान प्रारंभ हो गया डलमऊ के सड़क घाट वीआईपी घाट रानी शिवाला घाट पथवारी घाट बड़ा मठ छोटा मठ सहित 16 घाटों पर भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।

स्नान के उपरांत घाटों पर स्थित देवी-देवताओं के मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की एवं मन्नते मांगी एवं अपने अपने तीर्थ पुरोहितों को दान भी किया सनातन धर्म महापीठ के स्वामी देवेंद्र आनंद गिरि ने बताया कि मौनी अमावस्या का विशेष महत्व होता है इस दिन दान करने से अपार पुण्य की प्राप्त होती है व इस दिन श्रद्धालु स्नान के बाद एक-दो घंटे का मौन व्रत रखकर सूर्य देवता को अर्घ देते हैं वही श्रद्धालुओं को कड़ाके की ठंड में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए नगर पंचायत द्वारा सभी घाटों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई थी वही नगर पंचायत कर्मी प्रातः काल से ही से साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे थे।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleडीएम ने गंगा ग्रामों का किया तूफानी दौरा
Next articleडलमऊ में एक्सिस बैंक का हुआ शुभारंभ