यहां तालाब का अस्तित्व मिटाने में जुटे भूमाफिया!

90

शिवगढ़ (रायबरेली)। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती के तकिया चौराहे पर लेखपाल की नोटिस के बावजूद भू-माफिया ने तालाब पाटकर शौंचालय बना लिया। तो वहीं दूसरे भूमाफिया ने पर अवैध निर्माण करने के लिए पिलर ढलवा दिया। विदित हो कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती के तकिया चौराहे पर गाटा संख्या 442 पर करीब 8 बिस्वा का तालाब स्थित है। जिस पर वर्षों से गांव के एक भूमाफिया का कब्जा है। जो वर्षों से तालाब पाटकर टिंबर चला रहा है इतना ही नहीं भूमाफिया मोहम्मद हनीफ ने निर्माण की नियत से पिलर की ढलाई करवा दी तो वही पड़ोस के जामिन अली ने लेखपाल की नोटिस को ठेंगा दिखाते हुए शौचालय का निर्माण करवा दिया। इसके बारे में जब लेखपाल तुषार से बातचीत की गई तो तुषार ने बताया कि बैंती के तकिया चौराहे पर गाटा संख्या 442 पर 8.5 विसुवा का तालाब दर्ज है। जिस पर गांव के मोहम्मद हनीफ और जामिन अली ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिसकी नोटिस भी दी गई उसके बावजूद भी मोहम्मद हनीफ द्वारा कब्जे की नियत से पिलर का निर्माण करवा दिया तो वही मोहम्मद जमीन ने शौचालय बनवा दिया गया है। जो पूरी तरह से अवैध है यदि 3 दिन के अंदर यह लोग अपने आप शौचालय और पिलर नहीं ढाहाते हैं तो प्रशासन द्वारा बुलडोजर से शौचालय और पिलर गिरवा दिया जायेगा।

Previous articleयहां कूड़े के ढेर और गंदगी के अंबार के बीच बेबस है मोदी का स्वच्छता अभियान
Next articleजिला अस्पताल मरीज देखने आए तीमारदार की बाइक चोरी