राकेश रोशन को गले का कैंसर, नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पर राकेश रोशन की अच्छी सेहत की कामना की

367

नई दिल्ली: राकेश रोशन (Rakesh Roshan) को गले का कैंसर (Throat Cancer) हो गया है और इस बात की जानकारी उनके बेटे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने सोशल मीडिया के जरिये थी. ऋतिक रोशन ने अपनी पोस्ट में बताया था कि बॉलीवुड डायरेक्टर राकेश रोशन का कैंसर अभी शुरुआती स्टेज में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीटर पर राकेश रोशन की अच्छी सेहत की कामना की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा हैः “प्रिय ऋतिक, श्री राकेश रोशन जी की अच्छी सेहत की कामना करता हूं. वे फाइटर हैं और मुझे पूरा यकीन है कि इस चुनौती से पूरे साहस के साथ निबटेंगे.” इस तरह पीएम मोदी ने इस मुश्किल घड़ी में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का मनोबल बढ़ाया है.

69 वर्षीय राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 में ‘घर घर की कहानी’ से की थी. राकेश रोशन ने 1987 में ‘खुदगर्ज’ फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा और जीतेंद्र लीड रोल में थे. राकेश रोशन ने 2000 में ऋतिक रोशन को ‘कहो ना प्यार है’ से लॉन्च किया था और फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके बाद उन्होंने बेटे ऋतिक रोशन के साथ सुपरहिट कृष सीरीज दी. राकेश रोशन ‘खून भरी मांग’, ‘कोयला’ और ‘करण अर्जुन’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं.

Previous articleदुकान में लगी आग, दो लाख का माल जलकर राख
Next articleनरेंद्र मोदी की बायोपिक में मोदी की भूमिका निभाएगे विवेक ओबेरॉय