राष्ट्रीय बजरंग दल ने फूंका पाक प्रधानमंत्री का पुतला

274

रायबरेली। पुलिस भारतीय सेना के जवान की बर्बरता पूर्वक हत्या करने व आतंकवादी बुरहान वानी का डाक टिकट जारी करने के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल ने स्थानीय डिग्री कालेज चैराहे पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्षन किया। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष पवन गुप्ता, जिला महामंत्री पंकज मिश्रा और जिला कोषाध्यक्ष उमेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत महामंत्री अभिषेक तोमर ने कडत्रा विरोध दर्ज कराया। उनके हस्तक्षेप के बाद राष्ट्रीय बजरंग दल पदाधिकारियों को रिहा किया गया। अभिषेक तोमर ने कहा कि जिला प्रशासन का देश विरोधी रवैया शर्मनाक है। लोकतंत्र में सबको विरोध करने और अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का घिनौना चेहरा सबके सामने आ रहा है इसके बाद भी केन्द्र सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। श्री तोमर ने कहा कि राष्ट्रीय बजरंग दल हमेषा देष विरोधी ताकतों का विरोध करता रहेगा।

Previous articleनहीं रहे जिले के पत्रकार पुरोधा कपिल दत्त अवस्थी
Next articleहर मुद्दे पर विफल हर भाजपा की सरकार: मनोज पांडेय