विश्वविद्यालय परीक्षा में नकल के लिए रुपये मांगे, न देने पर छात्रों की हुई पिटाई

67

ऊंचाहार (रायबरेली)। विश्वविद्यालय की चल रही स्नातक परीक्षाओं में नकल के लिए कालेज में खुलेआम परीक्षार्थियों से रुपये की वसूली की जा रही है। जिन परीक्षार्थियों ने रुपये नहीं दिये तो उनके साथ मारपीट की गयी है। पीडि़तों ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।

मामला रोहनिया विकास खंड के गाँव कमालपुर स्थित एक निजी डिग्री कालेज का है। इस कॉलेज में पड़ोस के एक अन्य कालेज के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहाँ पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी निखिल साहू, शिवम साहू, अभय अग्रहरि, आशुतोष कुमार, मेराज अहमद, आशीष शुक्ल और राजेन्द्र कुमार ने सामूहिक रूप से कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया है। उपरोक्त परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र पर नकल कराने के लिए उनसे रुपये मांगे गए। जब परीक्षार्थियों ने रुपये नहीं दिये तो कॉलेज में उनके साथ मारपीट की गयी, और उनसे रुपये भी छीन लिए गए। इसके बाद कोतवाली पहुंचे परीक्षार्थियों ने कोतवाल बृज मोहन से मुलाकात की और उनको प्रार्थना पत्र सौंपा। सीओ विनीत सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों के आरोप गंभीर है। इसमें विभागीय जांच की आवश्यकता है। शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस को कार्यवायी के निर्देश दिये गए। परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय कोई असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleएटीएम बदलकर टप्पेबाजों ने उड़ाए 64 हजार रुपए
Next articleजिलाधिकारी की फिर बड़ी कार्यवाही,सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर तीन सहायक अध्यापक निलंबित