शराब के शौख रखने वालों के लिए ये है बुरी खबर

457

होली पर बंद रहेंगी मदिरा की दुकानें

रायबरेली। जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने होली के मददेनजर होली का पर्व पर हर्षोल्लास, शान्तिपूर्वक एवं भाई-चारे के साथ मनें तथा कानून व्यवस्था को दुरूस्त रहे। उन्होंने आबकारी विभाग को आदेश दिये है कि होली के पर्व पर लोक शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा-59 के अन्तर्गत अपनी शाक्तियों का प्रयोग करते हुए 21 मार्च 2019 को सम्पूर्ण दिवस जनपद की समस्त आबकारी अनुज्ञापनों के अन्तर्गत स्थित दुकानें 21 मार्च 2019 को जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी शराब, बियर, मॉडलशाप, भांग, ताड़ी की फुटकर बिक्री की दुकाने, डिस्नेचर्ड स्प्रिट, एफ0एल0-16, 17 अनुज्ञापन, एफ0एल0-9/9ए, सी0एल0-2 एवं एफ0एल0-2/2बी आदि थोक आपूर्ति की दुकानें पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकहि आपके घर मे भी तो नहीं इस्तेमाल हुआ है ये पेंट और पुट्टी
Next articleऊँचाहार में सीओ विनीत सिंह के नेतृत्व में मुस्लिम महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली