शहीदों के सम्मान में लालगंज का व्यापार रहा बन्द

89

हजारों लोगों ने पैदल मार्च में शामिल होकर आतंकवाद के प्रति जताया आक्रोश

लालगंज (रायबरेली)। जम्मू के पुलवामा में शहीद हुये वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने और सैनिकों के साथ एकजुट होकर खडे़ होने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। नगर के हजारों व्यापारियों ने अपना-अपना व्यापार बन्द कर जहां जय-जय भारत, जय-जय वन्दे मातरम के उद्घोष के साथ पैदल मार्च किया। वहीं समापन पर नगर पंचायत परिसर में शहीदों की स्मृति में उनके नाम का बैनर लगाकर श्रद्धांजलि भी दी। नगर में सर्वदलीय पैदल मार्च निकाला गया। व्यापार मंडल, भाजपा, बसपा, सपा, कांग्रेस सहित अन्य अराजनैतिक संगठनों के लोग भी श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे। व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुसील शुक्ला, पूर्व मंत्री गिरीस नारायण पाण्डेय, बच्चा पाण्डेय, रोहित सोनी, महेस शर्मा, मो. असरफ, चेयरमैन रामबाबू गुप्ता, रविनन्दन सिंह, अनूप पाण्डेय, राजेस सिंह फौजी, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष संतोष सिंह, मोहित सिंह, सादाब अहमद, कैलास बाजपेयी, आसीस बाजपेयी, मृत्युंजय बाजपेयी, रमेस शुक्ला, राजू तिवारी, दीपप्रकास शुक्ला, राजेस त्रिपाठी, सुरेन्द्र गुप्ता, सिवम गुप्ता, चन्द्रसेखर शरण सिंह, संघ प्रचारक अजय कुमार, हंसराज विस्वकर्मा, षीलू त्रिवेदी, संदीप गुप्ता, दीपेन्द्र रस्तोगी, बबलू सोनी, नीतेस सिंह, सोनू सोनी, गणेस बाजपेयी, रामप्रताप सिंह, देवेस अग्निहोत्री, सिवम पाण्डेय, दीपक अवस्थी, रमेस सिंह, धीरू त्रिवेदी, राजकुमार, गोपाल बाबू, राघवेन्द्र सूर्यवंसी, रामबाबू सभासद, हरेस त्रिपाठी, राधेस्याम गुप्ता, डॉ. शम्भू दयाल वर्मा, ब्रहमेन्द्र सिंह आदि हजारों लोगों की सहभागिता से गल्ला मंडी से शहीदों के उल्लिखित बैनरों से सजे वाहन के साथ पैदल मार्च निकाला गया। भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारों से लालगंज व्यापारी मंडी गुंजायमान हो उठी। गल्ला मंडी से निकला जुलूस तिकोना पार्क, सब्जी मंडी, सर्राफा मंडी, हनुमान मन्दिर रोड, आचार्य नगर, मेन रोड से होता हुआ नगर पंचायत परिसर पहुंचा, जहां लोगों ने दीपक जलाकर अपने प्रिय शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देकर शत-शत नमन किया। सागर आरकेस्ट्रा ग्रुप के द्वारा शहीदों के सम्मान मे वीर रस के गीत भी प्रस्तुत किये गये। इस मौके पर विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि आतंकवाद की जड़ में पाकिस्तान है। आज पाकिस्तान भारत के लिये ही नहीं पूरे संसार के लिये खतरा बन रहा है। जरूरत इस बात की है कि पाकिस्तान को इसका माकूल जवाब दिये जाये। विधायक ने कहा कि अगर जरूरत पडे़गी तो वो भी सरहद पर सैनिकों की तरह लड़ने के लिये पहुंचेंगे। चेयरमैन रामबाबू गुप्ता ने कहा कि भारत के जवानों के साथ पाकिस्तान ने जिस तरह की कायराना घटना को अंजाम दिया है, वह शर्मनाक है। हम सब शहीद के परिवारों के साथ खडे़ हैं। सरकार पाकिस्तान को उसकी कायराना हरकत का जल्द से जल्द जवाब दे। व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा सहित परिष्ठ पत्रकार सुसील शुक्ला ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि भी व्यक्त की। षहीदों के सम्मान में बाजार में अभूतपूर्व बंदी रही। लोग अपने-अपने प्रतिष्ठान बन्द कर वीर जवानों की शहादत के लिये हो रही श्रद्धांजलि सभा में सम्मलित होने के लिये एकजुटता प्रदर्सित करते हुये पहुंचे। जहां हजारों लोगों ने हाथ ऊपर उठाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुये श्रद्धासुमन अर्पित किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब जिलाधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई कड़ी फटकार
Next articleगंगा मंथन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर किया गया सम्मानित