शिक्षक संघ शाखा इकाई अमावा का निर्विरोध निर्वाचन हुआ सम्पन्न

77

रायबरेली। आज ब्लाक संसाधन केंद्र अमावां में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शाखा इकाई अमावा का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

आज उत्तर प्रदेशीय जूनियर स्कूल शिक्षक संघ अमावा का 3 वर्षीय अधिवेशन एवं चुनाव ब्लॉक संसाधन केंद्र अमावा में चुनाव पर्यवेक्षक उमाशंकर चौधरी तथा चुनाव अधिकारी रमेश कुमार की देखरेख में आयोजित हुआ जिसमें सुरेश सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष तथा बृजेंद्र कुमार को ब्लॉक मंत्री चुना गया तथा साथ में उपाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ऑडिटर नरेंद्र कुमार संयुक्त मंत्री अलका शुक्ला एवं श्रीमती नीरज सिंह एवं लेखाकार श्रीमती बबीता को चुना गया। इस अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ के समस्त सदस्य एवं वीरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, रितेश कुमार ,नीरज कुमार जयकरण वर्मा मुकेश वर्मा महेश सिंह रणविजय सिंह जिला कोषाध्यक्ष शिव शरण सिंह, फूलचंद चौधरी जागेश्वर विनीत श्रीवास्तव राजेंद्र कुमार माता बदल कश्यप सलाहुद्दीन अंसारी, शशि देवी, रितु सिंह चौहान अनीता सिंह ज्योति सिंह सरिता वर्मा रूमी मेहंदी, कांति देवी गुप्ता मनोज कुमार अजय प्रताप सिंह महेश सिंह रणविजय सिंह चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

इसी क्रम में बछरावां में भी आज उ०प्र० जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बछरावां इकाई की कार्यकारणी का चुनाव , पर्यवेक्षक के रूप में सुरेंद्र वर्मा ( उपाध्यक्ष जिला कार्यकारणी) व ईश्वरदीन मंत्री वि०क्षे० हरचंदपुर की देख रेख में सम्पन्न हुआ । संघ की कार्यकारणी का चुनाव निर्विरोध हुआ। जिसमें हरिओम सिंह (अध्यक्ष) नीलम कुमारी (मंत्री) , चंद्रप्रकाश ( कोषाध्यक्ष) , रामलखन (वरिष्ठ उपाध्यक्ष ) अंजू गुप्ता (उपाध्यक्ष) अशोक कुमारी एवं नृपेंद्र शुक्ल ( संयुक्त मंत्री ) अमिता सिंह ( ऑडिटर) सरिता सिंह (लेखाकार ) पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए । इस मौके पर भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकायें उपस्थित रही ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमहराजगंज कोतवाल की सक्रियता ने बचाई लाखों लोगों का जीवन
Next articleगरीबों की मदद करने की सोंच ही सच्चे भारतीय होने का पहचान है- शिवप्रकाश