शिक्षा व सुरक्षा मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता: मीना पांडे

314

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में  बांटी गईं ड्रेस, बैग एवं पाठ्य पुस्तकें

रायबरेली। केजीबीवी गौरा में महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव एवं ब्लाक प्रमुख गौरा मीना पांडे ने बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय में पढऩे वाली बालिकाओं को ड्रेस, बैग एवं पाठ्य पुस्तकें वितरित की। विशिष्ट अतिथि के रुप में बीएसए पीएन सिंह उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में मंडली केजीबीवी खेलकूद रैली, गोला फेंक में सोनाली द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा ऋषि चक्का फेक में तृतीय स्थान आने वाली बालिकाओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यरत स्टाफ को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बालिकाओं को स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्प है। आवश्यकता है कि सभी अभिभावक जागरूक होकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर अपने अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिलाकर उनका भविष्य बनाएं। उन्होंने विद्यालय द्वारा मांग की गई मिट्टी की भराई एवं इंटरलॉकिंग तथा इंडिया मार्का हैंडपंप की स्थापना की समस्या को तत्काल दूर कराने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह ने कहा कि बगैर किसी समस्या और व्यवधान की सभी शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन एवं संस्कार देने का काम करें और समाज में विभाग तथा अपनी पहचान बनाएं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का एक ही सपना है कि गांव का हर बच्चा शिक्षित होकर कामयाब एवं सशक्त बन सके। शिक्षकों की हर समस्या का निदान करूंगा  बशर्ते शिक्षक बच्चों को टिकाऊ ज्ञान देने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। खंड शिक्षा अधिकारी गौरा राकेश कुमार ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुरक्षा की सुविधा देकर उनका सर्वांगीण विकास शिक्षकों द्वारा किया जाए कार्यक्रम को ग्राम प्रधान राजू, डीसी बालिका शिक्षा अनिल तिवारी, एबीआरसी सुनील यादव, शिक्षक नेता अरुणेंद्र प्रताप सिंह, एसएमसी अध्यक्ष फूलकली ने भी संबोधित किया। पूर्णकालिक शिक्षिका शालू साहू, सीमा यादव, साधना गुप्ता, अंशकालिक शिक्षक संगीता तिवारी, सीटू मिश्रा, नेहा जायसवाल, लेखाकार संदीप सिंह सहित अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया। संचालन एसएस पांडे रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा ने किया।

Previous articleसभासदों को मिले अविश्वास प्रस्ताव का अधिकार: एमएलसी
Next articleभाजपा की योजनायें किसान हितैषी : जिलाध्यक्ष