सऊदी अरब से पति ने पत्नी को बोला तलाक तलाक फिर महिला को लड़के के परिजनों ने घर से निकाला

84

नसीराबाद (रायबरेली)। नसीराबाद थाना क्षेत्र में एक महिला को शादी के चार साल बाद उसके पति ने साउदी अरब से तलाक बोल दिया।तलाक के बाद उसके परिजनो ने उस महिला को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर दी पर स्थानीय पुलिस दस दिन से दौड़ाती रही ।मामले की सूचना सलोन सीओ को मिलने पर पुलिस ने पति, सास ,ससुर समेत सात लोगो पर दहेज व मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया । नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे तहदिल मजरे लहेंगा गांव निवासी दिलशेर से चार साल पहले रेशमा पुत्री सहामत निवासी त्रिलोकपुर मजरे अटावां थाना डीह के साथ शादी हुई थी।शादी के कुछ दिन बाद दिलशेर व उसके परिजन दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे ।महिला के परिजनो द्वारा दहेज न देने पर दिलशेर पत्नी को छोड़कर नौकरी करने के लिए सऊदी अरब चला गया।एक पखवारा पहले दिलशेर ने रेशमा को फोनकर तलाक तलाक तलाक कह दिया।इसके बाद दिलशेर के परिजन महिला को मारपीट कर उसे घर के बाहर निकाल दिया।रोते विलखते रेशमा अपने घर पहुंची और आप बीती अपने परिजनो को बताई ।परिजन नसीराबाद थाने में तहरीर दी ।नसीराबाद एस ओ ने दिलशेर के परिजनो को बुलाकर उसे विदेश से बुलाने को कहा।पर वह नही आया । तीन तलाक पीड़िता रेशमा फिर थाने गई तो पुलिस उसे सुलह समझौते का दबाव बनाया ।मामले की जानकारी सलोन सीओ राघवेन्द्र चतुर्वेदी को होने पर सलोन सी ओ ने नसीराबाद एस ओ को मुकदमा लिखने का आदेश दिया।शुक्रवार देर शाम पुलिस ने पति दिलशेर सास खैरुननिशा ससुर गजप्फर देवर अलीशेर इब्राहीम शान मुहम्मद व् देवरानी परवीन निवासी पूरे तहदिल मजरे लहेंगा के ऊपर मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 सहित गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।थााना प्रभारी धीरेन्द्रकुुुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच हो रही है आरोपियो को पकड़कर जेल भेजा जायेगा।

अनुज मौर्य /मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleचुनाव के बाद से नहीं सुधरी ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था
Next articleलेखपाल ने किया ऐसा कांड जिसने भी देखा लेखपाल का ये कांड वो हो गया हक्का बक्का