सदभाव संगम में हुआ नौ रत्नों का सम्मान

103
Raebareli News : सदभाव संगम में हुआ नौ रत्नों का सम्मान

रायबरेली। विगत वर्षों की भांति इस बार भी सदभाव संगम सेवा समिति द्वारा सदभाव संगम-2019 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर, कवियत्री सम्मेलन व जनपद गौरव सम्मान समारोह का आयोजन शहर के जवाहर विहार कालोनी में हुआ। प्रथम चरण में समिति के सौजन्य से शिविर हुआ। जनपद के प्रसिद्ध चिकित्सको में डाॅ केएस सिंह, डाॅ. एआर त्रिपाठी, डाॅ ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, डाॅ. एसएन सिंह, डा. बीरबल, डा. आशा शंकर वर्मा, डा.मनीष सिंह चैहान, डा. बृजेश सिंह, डा. डीआर मौर्या, होम्योपैथी डा. राजीव सिंह, डा.संजीव सिंह, डा. धर्मेंद्र सिंह, डा. आदित्य यादव, एक्यूप्रेशर के डा.भगवानदीन यादव की देखरेख में सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दूसरे चरण में कवियत्री सम्मेलन हुआ। रायबरेली के इतिहास में पहली बार कवियित्री सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता वरेण्य गीतकार डा. रवींद्र शर्मा ने तथा संचालन शाबिस्ता ब्रजेश ने किया। वहीं छिपा रुस्तम के रूप में देश के प्रसिद्ध हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी ने हास्य रस से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ देश की वरेण्य कवियत्री नीलम कश्यप की वाणी वंदना से हुआ उन्नाव से पधारी प्रियंका शुक्ला, प्रतापगढ़ से पधारी मीरा तिवारी ने श्रंगार रस की छटा बिखेरी तो वही शिवा त्रिपाठी सरस ने अपने सधे लालित्य पूर्ण छन्दों से सबका मनमोह लिया। नवोदित कवियत्री साक्षी तिवारी ने अपने आग्नेय छन्दांे से सर्द वातावरण में भी गर्मी लादी। उनका गीत ‘अगर हो ऐसा हिंदुस्तान, न्योछावर कर दूं अपनी जान’ बहुत सराहा गया। नीलम कश्यप के गीत ने श्रोताओं का मन मोह लिया। डा.रवींद्र कश्यप ने सीता जी के माध्यम से नारी की अंतर्वेदना को मुखर किया। इस अवसर पर सदभाव संगम सेवा समिति द्वारा वर्ष 2018 के युवा साहित्यकार सम्मान नीरज पांडेय द्वारा किया गया। तृतीय चरण में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों अच्छा कार्य करने वाले नौ रत्न को जनपद गौरव सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया। जिसमें चिकित्सा क्षेत्र से डा. सीबी सिंह, न्याय पालिकाओं से अधिवक्ता ओपी यादव, पत्रकारिता क्षेत्र से महेश त्रिवेदी, इंसानियत के लिए डा. सै. अल्ताफ हुसैन, नगर की प्रथम महिला के रूप में पूर्णिमा श्रीवास्तव अध्यक्ष नगर पालिका, रमजान माह में लगे समिति के रक्तदान शिविर में रोजा रहते हुए रक्तदान करने के लिये आजमी जमाल को इंसानियत के लिए, जानवरों की चिकित्सा सेवा करने के लिए अर्पित यादव, दीपक दीवाना भोजपुरी अभिनेता, गायक, निर्देशक को अभिनय के क्षेत्र से, शांडिल्य मुनि प्रवक्ता शंकराचार्य प्रयाग पीठ को आयोजन समिति के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव पत्रकार, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. एनके श्रीवास्तव, स्वागताध्यक्ष आरएम आरपी सिंह, बुकंे, शाल व प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मो. इलियास, समिति के उपाध्यक्ष शशांक सिंह राठौर, शिक्षक एसएस पांडेय, विशेष शिक्षक बृजेश यादव, बजाज एलियांज के ब्रांच हेड उपेंद्र सिंह, रविन्द्र नारायण श्रीवास्तव, जितन्द्रे स्वामी, अजय श्रीवास्तव, अमरेंद्र सिंह, मो. अयाज, नीरज श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, अमित शुक्ला, आलोक श्रीवास्तव, डिप्टी कमिश्नर दीपक श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Previous articleजरूरतमंदों को कंबल व युवाओं में बांटी क्रिकेट किट
Next articleनासा ने खींची सौर मंडल के बाहरी हिस्से में मौजूद पिंड की तस्वीरें